Bikaner News: डिग्गी में तैर रही थी 3 लाशें, देखकर लोगों के सूख गए हलक, दौड़ी-दौड़ी पहुंची पुलिस, मचा कोहराम

Last Updated:May 16, 2025, 16:22 IST
Bikaner Latest News : बीकानेर के लूणकरणसर इलाके के धीरेरा गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब वहां एक डिग्गी में एक महिला और उसके दो बच्चों के शव तैरते मिले. यह देखकर ग्रामीणों के हलक सूख गए और उन्होंने तुरंत पुलि…और पढ़ें
हादसे बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.
हाइलाइट्स
बीकानेर में डिग्गी में मिले महिला और दो बच्चों के शव.घटना लूणकरणसर धीरेरा गांव की है.पुलिस ने सुसाइड की आशंका जताई.
बीकानेर. बीकानेर जिले के लूणकरणसर इलाके में दिल को चीरकर रख देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक खेत में बनी डिग्गी में डूब जाने से मां और उसके दो मासूम बच्चों की मौत हो गई. तीनों शव डिग्गी में पड़े मिले. डिग्गी में शव तैरते देखकर लोग सहम गए. पुलिस की प्रारंभिक जांच में मामला सुसाइड का होने का आशंका जताई गई है. मां-बेटे और बेटी के शव मिलने के बाद उनके परिजनों में कोहराम मच गया.
जानकारी के अनुसार यह घटना लूणकरणसर धीरेरा गांव में गुरुवार को हुई. डिग्गी में तीन शव पड़े होने की सूचना पर वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र पूनिया पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने मौका मुआयना करने के बाद महिला के पीहर पक्ष को सूचित किया. उसके बाद शवों को बाहर निकलवाया. ग्रामीणों ने बताया कि यह परिवार आर्थिक तंगी और पारिवारिक समस्याओं से जूझ रहा था.
कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया हैपुलिस के अनुसार ये तीनों शव बजरंगलाल गोदारा के खेत में बनी पानी की डिग्गी में मिले थे। मृतकों की शिनाख्त राधा देवी (26), लोकेश (6) और आरजू (5) के रूप में हुई है. महिला ने बच्चों के साथ इतना बड़ा कदम क्यों उठाया है इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस महिला के पीहर और ससुराल पक्ष के परिजनों से जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है. घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया.
बेहद सरल स्वभाव की थी राधा देवीग्रामीणों के मुताबिक राधा देवी बेहद सरल स्वभाव की थी. ऐसे में इस तरह का कदम उठाने के पीछे की क्या कारण यह अभी रहस्य बना हुआ है. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए है. ग्रामीण पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाने में जुटे हैं लेकिन उनकी सिसकियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं.
Sandeep Rathore
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से से जुड़े हैं.
संदीप ने 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की शुरुआत की. कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर भी रह चुके हैं. 2017 से से जुड़े हैं.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Bikaner,Bikaner,Rajasthan
homerajasthan
डिग्गी में तैर रही थी 3 लाशें, देखकर लोगों के सूख गए हलक, भागकर पहुंची पुलिस