गोलीबारी-धमाकों के बीच नहीं रुकी शादियां, बीकानेर के लोगों ने कर दिया पाकिस्तान का प्लान फेल

Last Updated:May 12, 2025, 09:55 IST
भारत-पाकिस्तान सीजफायर के बाद राजस्थान बॉर्डर पर हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं. बीती रात बॉर्डर इलाकों में गोलीबारी नहीं हुई है. बीकानेर में भी हालात अब सामान्य है. प्रशासन के अलर्ट के बाद बीकानेर में शादि…और पढ़ेंX
शादी रात्रि की बजाय दिन में कर रहे है.
हाइलाइट्स
शादी का समय बदलकर दिन में किया गया.ब्लैकआउट के कारण सोशल मीडिया से दी सूचना.1000 मेहमानों में से केवल 300 ही शामिल होंगे.
बीकानेर. भारत-पाकिस्तान के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तनाव के माहौल के चलते बीकानेर में भी अलर्ट और ब्लैक आउट रहा. अब सीमा पर हालात सामान्य है. इंडियन ऑर्म्ड फोर्सेज ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर आतंकियों उसके ठिकानों को टार्गेट किया. इसके बाद पाकिस्तान ने सीजफायर उल्लंघन करते हुए इंटरनेशनल बॉर्डर और एलओसी पर गोलीबारी की. लेकिन इससे बीकानेर के लोग नहीं डरे. बीकानेर और पाकिस्तान के बीच बार्डर पर 145 किलोमीटर लंबी सीमा लगती है. जब ब्लैक आउट की घोषणा हुई तो स्थानीय लोग बिलकुल ही नहीं डरे और शादियां भी नहीं रोकी.
नेशन फर्स्ट, शादी के लिए बदला मुहूर्तजिन घरों में शादियां थी, वो रात की बजाय दिन में कर रहे थे. गांवों में तो दूल्हा दिन में ही बारात लेकर दुल्हन को लेने के लिए जा रहा था. स्थानीय लोगों ने नेशन फर्स्ट को प्रॉयरिटी देते हुए मुहूर्त तक बदलवा लिया है. सोनगिरी कुआ निवासी राम सोनी की पुत्री मोनिका की शादी 12 मई की रात को होनी है. सीमा पर जारी हलचल के बीच विवाह का मुहूर्त बदलकर दिन में कर दिया गया.
महिला संगीत में थिरकी मोनिका, पर मन देश के हालात में उलझामोनिका ने महिला संगीत का आयोजन ज़रूर किया, डांस भी किया, लेकिन मन के किसी कोने में देश की परिस्थितियों को लेकर एक चिंता भी थी. परिवार ने प्रशासन के निर्देशों को मानते हुए रात की जगह दिन में शादी करने का फ़ैसला लिया. ब्लैकआउट की आशंका और सुरक्षा कारणों के चलते यह निर्णय जरूरी हो गया था.
सोशल मीडिया बना सहारा, बदलाव के बावजूद जोश बरकरारराम सोनी ने बताया कि शादी की टाइमिंग में बदलाव की सूचना के लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया. पहले जहां बारात रात 8:15 बजे आने वाली थी, अब वह दिन में 12:15 बजे आएगी. 1000 मेहमानों में से अब सिर्फ 300 ही शादी में शामिल होंगे. बाकी 700 लोगों को मिठाई के डिब्बे उनके घर भेजे जाएंगे ताकि वे भी इस खुशी का हिस्सा बन सकें.
वहीं मोनिका की बहन सोनू सोनी ने बताया कि यह आसान नहीं था. सारी तैयारियां हो चुकी थी अचानक युद्ध के हालात बन गए थे, पहले हमने यह शादी रोकने का मन बना लिया था, लेकिन ईश्वर की कृपा से युद्ध रूक गया. इसके बाद शादी के सभी कार्यक्रमों को जारी रखा, जो फंक्शन रात को होने थे वो अब दोपहर में करने का डिसिजन लिया गया. जिला प्रशासन की सभी गाइडलाइंस का पालन भी किया जा रहा है. किया जाएगा.
ड्यूटी पर लौटे जवानकई जवानों को अपनी ही शादी छोड़कर सीमा पर ड्यूटी के लिए लौटना पड़ा है. आम लोग भी इस बात को समझ रहे हैं. गंगाशहर निवासी जगदीश सोनी ने भी अपने बेटे की शादी दिन में करने का निर्णय लिया है, ताकि सरकार और प्रशासन के आदेशों का पूरी तरह पालना हो सके.
निखिल वर्मा
एक दशक से डिजिटल जर्नलिज्म में सक्रिय. दिसंबर 2020 से Hindi के साथ सफर शुरू. न्यूज18 हिन्दी से पहले लोकमत, हिन्दुस्तान, राजस्थान पत्रिका, इंडिया न्यूज की वेबसाइट में रिपोर्टिंग, इलेक्शन, खेल और विभिन्न डे…और पढ़ें
एक दशक से डिजिटल जर्नलिज्म में सक्रिय. दिसंबर 2020 से Hindi के साथ सफर शुरू. न्यूज18 हिन्दी से पहले लोकमत, हिन्दुस्तान, राजस्थान पत्रिका, इंडिया न्यूज की वेबसाइट में रिपोर्टिंग, इलेक्शन, खेल और विभिन्न डे… और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Bikaner,Bikaner,Rajasthan
homerajasthan
धमाकों के बीच नहीं रुकी शादियां, बीकानेर के लोगों ने किया PAK का प्लान फेल