Bikaner Postman Story | India Postal Service Hero | Bikaner First Postal Stamp | Indian Post Viral Story | Rajasthan Postman on Stamp | Postal Heritage India | Bikaner News | Camel Postman Rajasthan

Last Updated:November 03, 2025, 14:59 IST
Bikaner Postman Story: बीकानेर के एक डाकिया की कहानी इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. कभी ऊंट पर सवार होकर पत्र बांटने वाले इस पोस्टमैन की अब साइकिल पर डाक वितरण करते हुए फोटो डाक टिकट पर छपी है. डाक विभाग ने उनके समर्पण और वर्षों की सेवा को सम्मानित किया है.
ख़बरें फटाफट
बीकानेर. आपने कई डाकिए देखे होंगे लेकिन बीकानेर का एक ऐसा डाकिया है जिसकी डाक टिकट पर फोटो है. यह राजस्थान का पहला डाकिया है जिसकी डाक टिकट पर फोटो है. पहले यह डाकिया ऊंट पर बैठकर डाक बांटता था, लेकिन समय के साथ परिवर्तन हुआ और ऊंट के बाद साइकिल पर बैठकर डाक बांटने लगे. हम बात कर रहे है बीकानेर के सेवानिवृत डाकिए शंकरलाल जोशी की. शंकर लाल ने 18 साल की उम्र में डाक विभाग ने डाकिए का काम शुरू किया. उसके बाद आज भी सेवानिवृत होने के बाद भी डाक बांटने का काम कर रहे है. हालांकि अब भी वे सरकार की डाक बांटने में मदद कर रहे है.
डाक बांटने वाले शंकरलाल जोशी ने बताया कि 1968 से ऊंट पर डाक बांटता था. सरकारी डाक बांटते थे. रोजाना ऊंट पर बैठकर 25 से 30 डाक बांटता था. 1985 में एक डाक टिकट जारी हुआ था. जिसमें दो रुपए के डाक टिकट पर उनका फ़ोटो है. आज भी इस टिकट पर उनकी फोटो संभाली हुई है. इस डाक टिकट पर ऊंट सजा धजा हुआ है और एक तरफ शंकरलाल जोशी है और उनके पास एक आदमी ओर खड़ा है.
वे बताते है कि ऊंट पर बैठकर डाक बांटने समय लोगों में एक अलग क्रेज था और लोग काफी रिस्पेक्ट करते थे, लेकिन समय के साथ ऊंट पर डाक बांटना बंद कर दिया और फिर साइकिल पर डाक बांटना शुरू कर दिया. हालांकि कई अब लोग सिर्फ डाक लेते है.
स्वस्थ शरीर के लिए चलाते है साइकिलशंकरलाल जोशी ने बताया कि शरीर स्वस्थ रहने के लिए रोजाना चार से पांच किलोमीटर साइकिल चलाते है. जिससे शरीर स्वस्थ रह सके. हालांकि उनके साथ के जो डाकिए है वो आज इस संसार में नहीं है और कुछ है जिनका स्वास्थ्य सही नहीं है. ऐसे में वे अपने शरीर को फिट रखने के लिए रोजाना चार से पांच किलोमीटर दूर साइकिल पर डाक बांट रहे है.
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
Location :
Bikaner,Rajasthan
First Published :
November 03, 2025, 14:59 IST
homerajasthan
रेगिस्तान की रेत में लिखी कहानी,बीकानेर के डाकिये की मेहनत अमर हुई डाक टिकट पर



