Bikaner Railway News: बीकानेर से जल्द चलेगी वंदे भारत ट्रेन, दिल्ली पहुंचने में लगेगा बस इतना सा समय, ऐसी होंगी सुविधाएं!

Last Updated:February 19, 2025, 07:40 IST
Bikaner Railway Vandebharat Train News: बीकानेर से रेलवे जल्द वंदेभारत ट्रेन चलाएगा. आपको बता दें इससे दिल्ली पहुंचने में कम वक्त लगेगा. चलिए जानते हैं इसके बारे में कि कब से होने जा रही है शुरू
वंदे भारत ट्रेन
हाइलाइट्स
बीकानेर से दिल्ली के लिए वंदे भारत ट्रेन जल्द शुरू होगी.वंदे भारत ट्रेन से दिल्ली पहुंचने में 6.20 घंटे लगेंगे.वंदे भारत ट्रेन में वातानुकूलित कोच और आधुनिक सुविधाएं होंगी.
बीकानेर:- बीकानेर से दिल्ली के लिए जल्द ही वंदे भारत ट्रेन शुरू हो जाएगी. ट्रेन को शुरू करने के लिए रेलवे बोर्ड ने बीकानेर मंडल को प्रारंभिक मेंटेनेंस का काम सौंपा है. बीकानेर स्टेशन पर प्रारंभिक मेंटेनेंस की सुविधा मिलते ही वंदे भारत ट्रेन शुरू हो जाएगी. बता दें, कि रेलवे बोर्ड ने पिछले दिनों वंदे भारत ट्रेन का अस्थायी टाइम टेबल भी जारी कर दिया. इस अस्थायी टाइम टेबल के अनुसार वंदे भारत सुबह 5:55 बजे बीकानेर से रवाना होकर दोपहर 12:15 बजे दिल्ली पहुंचेगी. वापसी में शाम 4:30 बजे दिल्ली से रवाना होकर रात 10:50 बजे बीकानेर पहुंचेगी. इस टाइम टेबल में ट्रेन का एक स्टॉपेज रेवाड़ी दिखाया गया है. अन्य स्टॉपेज तय करने के लिए उत्तर-पश्चिम रेलवे और बीकानेर मंडल से सुझाव मांगे हैं.
वंदे भारत का रैक उपलब्ध होने, टाइमिंग व स्टॉपेज फाइनल होने के साथ-साथ बीकानेर मंडल में प्रारंभिक मेंटेनेंस की सुविधा उपलब्ध होने के बाद रेलवे बोर्ड कभी भी ट्रेन चलाने की अनुमति दे सकता है. अस्थायी टाइम टेबल के अनुसार बीकानेर से दिल्ली किसी जरूरी काम के लिए जाने वाला व्यक्ति काम निपटा कर उसी दिन रात को वापस बीकानेर पहुंच सकता है.
एयरपोर्ट आसानी से पहुंच सकते हैंबीकानेर से दिल्ली सराय रोहिल्ला के लिए चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का नॉर्दर्न रेलवे के दिल्ली कैंट और गुड़गांव में ठहराव हो सकता है. यहां ट्रेन का ठहराव इसलिए किया जाएगा क्योंकि यहां से दिल्ली एयरपोर्ट नजदीक पड़ता है. बीकानेर से जाने वाले यात्री को आगे हवाई सफर करना हो तो वह वहां उतर कर एयरपोर्ट आसानी से पहुंच सकता है.
इतना लगेगा दिल्ली पहुंचने में समयवर्तमान में एक्सप्रेस एवं सुपरफास्ट ट्रेन बीकानेर से दिल्ली तक पौने आठ घंटे का समय लेती हैं, जबकि वंदे भारत से करीब 6.20 घंटे में ही दिल्ली पहुंचा जा सकेगा. इस तरह 1.25 घंटे की बचत होगी. इसके अलावा बीकानेर से दिल्ली के बीच मौजूदा एक्सप्रेस ट्रेन के 11 स्टॉपेज हैं, जबकि वंदे भारत में तीन से चार स्टेशन पर ही ठहराव होगा. मौजूदा ट्रेन 100 से 110 की स्पीड से चल रही है, जबकि वंदे भारत 130 किमी प्रतिघंटे की स्पीड से चलेगी. साथ ही वंदे भारत के कोच पूरी तरह से वातानुकूलित हैं और इनमें इलेक्ट्रिक आउटलेट, रीडिंग लाइट, सीसीटीवी कैमरे, स्वचालित दरवाजे, बायो-वैक्यूम शौचालय, सेंसर आधारित पानी के नल और यात्री सूचना प्रणाली की सुविधा है.
Location :
Bikaner,Rajasthan
First Published :
February 19, 2025, 07:40 IST
homerajasthan
बीकानेर से जल्द चलेगी वंदे भारत ट्रेन, दिल्ली पहुंचने में लगेगा इतना कम समय!