Bikaner Roadways News | Rajasthan Roadways AC Sleeper Bus | Bikaner Bus Service | RSRTC New Buses | AC Sleeper Bus Rajasthan | Rajasthan Transport News | Bikaner Travel Update | Low Fare AC Bus

Last Updated:January 07, 2026, 11:12 IST
Bikaner Roadways News: बीकानेर रोडवेज यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. जल्द ही रोडवेज के बेड़े में एसी स्लीपर बसें शामिल की जाएंगी, जिससे लंबी दूरी के सफर में यात्रियों को अधिक आराम मिलेगा. खास बात यह है कि इन बसों का किराया निजी बसों की तुलना में किफायती रखा जाएगा. नई सुविधा से यात्रियों को सुरक्षित, सुविधाजनक और आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा, जिससे रोडवेज सेवाओं की गुणवत्ता और लोकप्रियता दोनों बढ़ेंगी.
बीकानेर. बीकानेर से रोडवेज यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम यात्रियों को आधुनिक और बेहतर सुविधाएं देने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है बीकानेर रोडवेज आगार के बेड़े में जल्द ही एसी स्लीपर बसें शामिल की जाएंगी. इससे लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को निजी बसों जैसी सुविधाएं अब सरकारी दरों पर मिल सकेंगी.रोडवेज प्रबंधन ने बीकानेर आगार के लिए छह एसी स्लीपर-कम-सीटिंग बसों को शामिल करने की प्रक्रिया तेज कर दी है.
जिनके लिए टेंडर जारी किए जा चुके हैं ये बसें कॉन्ट्रेक्ट आधार पर संचालित होंगी. इसके साथ ही 20 साधारण बसों के लिए भी टेंडर आमंत्रित किए गए हैं. नई बसों के जुड़ने से बेड़े की संख्या बढ़ेगी और संचालन क्षमता मजबूत होगी. प्रस्तावित एसी स्लीपर बसें बीकानेर से दिल्ली, जयपुर, अहमदाबाद और उदयपुर जैसे प्रमुख रूटों पर चलाई जाएंगी.रोडवेज अधिकारियों का मानना है कि इस पहल से यात्रियों का भरोसा बढ़ेगा और निगम की छवि और मजबूत होगी.
लोगों के लिए काफी सुविधाजनक रहेगीरोडवेज प्रबंधक इंद्रा गोदारा ने बताया कि बीकानेर में वर्तमान में 58 निगम के वाहन है और 29 अनुबंधित वाहन संचालित की जा रही है. वर्तमान में 10 अनुबंधित गाड़ियों का टेंडर हुआ है. इसी महीने आगार को मिल जाएगी. इसमें पांच बसें 3*2 एक्सप्रेस बसें रहेंगी तो वहीं 2*2 स्टार लाइन बसें रहेगी. इसके अलावा 34 गाड़ियों का टेंडर जारी हुआ है. आगामी महीनों में 34 बसें भी रोडवेज के बेड़े में शामिल हो जाएगी. जिसमें 20 बसें 3*2 रहेगी. वहीं 8 बसें 2*2 रहेगी. इसमें नॉन एसी बसें स्टार लाइन कैटेगरी की रहेगी. इसके अलावा चार बसें 2*1 नॉन एसी स्लीपर रहेगी. जिसमें सीटिंग की व्यवस्था रहेगी तो वहीं ऊपर स्लीपर की व्यवस्था रहेगी. जो लोगों के लिए काफी सुविधाजनक रहेगी.
हालांकि रोड़वेज में चालक और परिचालक की कमी है. ऐसे में सरकार की ओर से सिविल डिफेंस के चालक और परिचालक करने की अनुमति दी गई है. अभी कलेक्ट्रेट में नए सिरे से सिविल डिफेंस में भर्ती हुई है. ऐसे में जिला प्रशासन से वार्ता हुई है कि इसी महीने में सिविल डिफेंस के चालक और परिचालक को रोडवेज में दे दिए जाएंगे.
About the AuthorJagriti Dubey
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18 in Rajasthan Team. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion…और पढ़ें
Location :
Bikaner,Rajasthan
First Published :
January 07, 2026, 11:12 IST
homerajasthan
बीकानेर रोडवेज ला रहा है एसी स्लीपर बसें, यात्रियों को मिलेगा बड़ा आराम



