Bikaner Royal Family Dispute : अब बीकानेर राजघराने में सामने आया प्रोपर्टी विवाद, भतीजी ने बुआ पर साधा निशाना
बीकानेर. उदयपुर के पूर्व राजघराने में धूणी दर्शन का विवाद अभी पूरी तरह से थमा भी नहीं कि अब बीकानेर के पूर्व राजघराने में प्रोपर्टी को लेकर विवाद सामने आया है. बीकानेर के पूर्व राजपरिवार की सदस्य राज्यश्री कुमारी और उनकी बहन मधुलिका कुमारी समेत राजघराने के ट्रस्टों से जुड़े हनुवंत सिंह, गोविन्द सिंह, राजेश पुरोहित तथा पुखराज के खिलाफ चार ट्रस्टों की संपत्तियां खुद-बुर्द करने का आरोप लगाते हुए बीछवाल थाने में मामला दर्ज कराया गया है. इन चारों ट्रस्टों की चेयरपर्सन राजपरिवार की सदस्य सिद्धि कुमारी हैं. वे अभी बीकानेर पूर्व से बीजेपी की विधायक हैं. राज्यश्री और मधुलिका सिंह उनकी बुआ हैं.
बीछवाल थानाधिकारी गोविंद सिंह चारण ने बताया की महाराजा गंगासिंह ट्रस्ट, करणी चैरिटेबल फंड्स ट्रस्ट, करणीसिंह फाउंडेशन ट्रस्ट और महारानी सुशीला कुमारी रिलीजियस एंड चैरिटेबल ट्रस्ट बीकानेर रियासत के पूर्व महाराजा डॉ.करणीसिंह ने जनकल्याण के विभिन्न कार्यों को करने के लिए स्थापित किए थे. चारों ट्रस्ट देवस्थान विभाग बीकानेर में पंजीबद्ध हैं.
उदयपुर में कैसे सुलझा पूर्व राजपरिवार का धूणी दर्शन विवाद, जानें कौन हैं वो शख्स जो बनकर आए खास दूत?
ट्रस्टीगण के नाम संशोधित किए गए थेराजस्थान पब्लिक ट्रस्ट के प्रावधानों के तहत नए बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज का उक्त ट्रस्टों के रिकॉर्ड में संशोधित नाम दर्ज करवाने की कार्रवाई इनकी वर्तमान चेयरपर्सन सिद्धिकुमारी की ओर से की जा चुकी है. उनकी ओर से ट्रस्ट में किए गए संशोधनों को सहायक आयुक्त देवस्थान विभाग बीकानेर ने स्वीकार कर लिया था. चारों ट्रस्टों के रेकॉर्ड में पुराने ट्रस्टीगण का नाम हटा कर नए ट्रस्टीगण के नाम संशोधित किए गए थे.
Mewar royal family dispute: बेवजह हिंसा के प्रशंसक नहीं है हम, लेकिन सुन ले दुनिया नपुंसक भी नहीं हैं
ट्रस्टों की अब चेयरपर्सन सिद्धि कुमारी हैंचारों ट्रस्टों की अब चेयरपर्सन सिद्धि कुमारी हैं. उन्होंने 29 मई 2024 को दोपहर 4 बजे लालगढ़ पैलेस परिसर स्थित चारों ट्रस्टों के अधिकृत कार्यालय में चार्ज ले लिया था. इन चारों ट्रस्टों के ट्रेजरार संजय शर्मा ने इस संबंध में केस दर्ज कराया है. उनका आरोप है कि ट्रस्टों का चार्ज लेने से पहले आरोपीगण बदनीयति से ट्रस्ट कार्यालय में रखा सामान और दस्तावेज लेकर चले गए और खुर्द- बुर्द कर दिया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह एफआईआर बौखलाहट में की गई करवाई हैकेस फाइल होने के बाद अब राज्यश्री कुमारी ने वीडियो जारी कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस मामले को निराधार बताया है. उनका कहना है कि पारिवारिक संपत्ति का पहले से ही कोर्ट में केस चल रहा है. सिद्धि कुमारी अपनी राजनीतिक पावर का गलत इस्तेमाल कर रही हैं. हमें परेशान किया जा रहा है. ट्रस्टी और अध्यक्ष को लेकर देवस्थान विभाग में अपील अभी लंबित है. कोर्ट की तरफ से इन सम्पत्तियों पर मौका कमिश्नर की नियुक्ति किया हुआ है. यह एफआईआर बौखलाहट में की गई करवाई है. हमारे वकील मामले को देख रहे हैं.
Tags: Big news, Crime News
FIRST PUBLISHED : November 28, 2024, 15:23 IST