Bikaner Siyag Brothers Buy 51 New Trucks

Last Updated:October 28, 2025, 07:25 IST
Bikaner: बीकानेर के बरसिंहसर गांव के हरीश और मोहन सियाग ने अपनी कंपनी एचएम के लिए एक साथ 51 नए ट्रक खरीदे हैं. यह बीकानेर जिले का नया रिकॉर्ड है और इस कदम से सैकड़ों लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है. दोनों भाइयों की मेहनत और दूरदर्शिता ने उन्हें व्यापार जगत में नई पहचान दी है और युवाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत बने हैं.
ख़बरें फटाफट

बीकानेर. कहते हैं शौक बड़ी चीज़ है. अगर जुनून हो तो इंसान असंभव को भी संभव बना देता है. बीकानेर जिले के बरसिंहसर गांव के दो भाइयों, हरीश सियाग और मोहन सियाग ने अपनी मेहनत, लगन और दूरदर्शिता से एक ऐसी मिसाल पेश की है, जो आज पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. हाल ही में इन दोनों भाइयों ने एक साथ 51 नए ट्रक खरीदे, जिससे पूरा जिला अचंभित है. यह कोई साधारण उपलब्धि नहीं, बल्कि यह बीकानेर जिले का रिकॉर्ड बन गया है कि किसी एक कंपनी ने एक साथ इतने ट्रक खरीदे हों.
एचएम कंपनी: शिक्षा से व्यापार तक का सफर
अक्सर यह देखा जाता है कि युवा अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सरकारी नौकरी की ओर अग्रसर होते हैं, लेकिन सियाग बंधुओं ने इस प्रवृत्ति से हटकर शिक्षा का उपयोग व्यापार जगत में नई मिसाल कायम करने के लिए किया. दोनों भाइयों ने अपनी कंपनी एचएम कंपनी (HM Company) की स्थापना की, जो आज परिवहन और निर्माण उपकरण के क्षेत्र में अग्रणी नाम बन चुकी है. कंपनी के पास पहले से ही 100 से अधिक ट्रक और अत्याधुनिक मशीनें कार्यरत थीं. अब इस बड़े विस्तार के तहत उन्होंने टाटा मोटर्स से 51 नए ट्रक खरीदे हैं. इस कदम से कंपनी की क्षमता और बाजार प्रभाव दोनों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है.
रोजगार और क्षेत्रीय विकास की दिशा में बड़ा कदम
सियाग बंधुओं का यह निवेश केवल उनके व्यक्तिगत विकास तक सीमित नहीं है. यह कदम क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का भी माध्यम बनेगा. इनकी सोच स्पष्ट है. “शिक्षा केवल नौकरी पाने का साधन नहीं, बल्कि सही दिशा में किया गया प्रयास, सफलता की कुंजी बन सकता है.” एचएम कंपनी की यह पहल बीकानेर जिले के अन्य उद्यमियों और युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन गई है, जो यह दर्शाता है कि दूरदर्शिता और लगन से छोटे शहरों में भी बड़े व्यापारिक साम्राज्य खड़े किए जा सकते हैं.
Location :
Bikaner,Bikaner,Rajasthan
First Published :
October 28, 2025, 07:25 IST
homerajasthan
एक साथ 51 ट्रक… दो भाइयों ने किया ऐसा काम कि पूरे जिले में मच गई हलचल!



