Bikaner Theater Festival will be held in Bikaner this time, many theater artists of the country will perform.

Last Updated:March 01, 2025, 13:30 IST
Bikaner News: आयोजन समिति के हंसराज डागा ने बताया कि बीकानेर में 8 से 12 मार्च तक बीकानेर में थिएटर फेस्टिवल का आयोजन जिला प्रशासन, बीकानेर विकास प्राधिकरण, सेठ तोलाराम बाफना अकादमी के विशेष सहयोग से आयोजित हो …और पढ़ें
बीकानेर में 8 से 12 मार्च तक बीकानेर में थिएटर फेस्टिवल का आयोजन
बीकानेर में इस बार कला प्रेमियों के लिए बीकानेर थियेटर फेस्टिवल का आयोजन होगा. जिसमें देश के कई प्रसिद्ध रंगमंच के कलाकार अपनी कला की प्रस्तुति देंगे. यह कलाकार रंगमंच पर विविध किरदार अपने जीवट अभिनय से लोगों को सराबोर करेंगे.
आयोजन समिति के हंसराज डागा ने बताया कि बीकानेर में 8 से 12 मार्च तक बीकानेर में थिएटर फेस्टिवल का आयोजन जिला प्रशासन, बीकानेर विकास प्राधिकरण, सेठ तोलाराम बाफना अकादमी के विशेष सहयोग से आयोजित हो रहा है. यह फेस्टिवल अनुराग कला केन्द्र, विरासत संवर्द्धन संस्थान, श्री तोलाराम हंसराज डागा चेरिटेबल ट्रस्ट, होटल मिलेनियम के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है.बीकानेर थिएटर फेस्टिवल इस बार कई मायनों में खास होगा. एक नाटक, एक कलाकार के जरिए जम्मू के कलाकार लक्की गुप्ता अपने एकल नाटक ‘मां मुझे टैगोर बना दो’ का विभिन्न स्कूलों में मंचन करेंगे और बच्चों में रंगकर्म की अलख जगाते हुए उन्हें थिएटर की महत्ता से परिचित करवाएंगे.
बीकानेर थियेटर फेस्टिवललक्की गुप्ता गत 15 साल के अथक प्रयासों से देश भर के स्कूल-स्कूल तक पहुंच रहे हैं. गुप्ता ने अब तक भारत के 27 राज्यों, एक हजार से अधिक शहरों और कस्बों की 6 लाख किलोमीटर की एकल यात्रा की है. 1 हजार 636 मंचन कर चुके हैं. यह दुनिया के रंगमंच इतिहास में किसी एक अभिनेता द्वारा की गई सबसे अनोखी और अद्भुत यात्रा है. दावा किया जा रहा है. इस नाटक को अब तक 50 लाख से अधिक दर्शकों का प्यार मिल चुका है. अनुराग कला केन्द्र के महामंत्री कमल अनुरागी ने बताया कि यह नाटक पंजाबी लघु कथाकार स्वर्गीय मोहन भंडारी की कहानी से प्रेरित है. जिसे लक्की गुप्ता द्वारा लिखित, निर्देशित और अभिनीत किया गया है.
बुक स्टॉल और प्रदर्शनी का भी उठा सकेंगे लुत्फरंगकर्मी सुनील जोशी ने बताया कि फेस्टिवल के दौरान बुक स्टॉल पर साहित्यिक और रंगकर्म से जुड़ी बेहतरीन पुस्तकें और चित्र प्रदर्शनी विशेष होगी. इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. आयोजन को लेकर कई समितियों का गठन किया गया है. आयोजन समिति के टीएम लालाणी ने बताया कि हंसा गेस्ट हाउस में 8 मार्च को सुबह 10 बजे फेस्टिवल का उद्घाटन होगा. महोत्सव में पांच दिन में 25 नाटकों का मंचन अलग-अलग रंगमंचों पर होगा. इसमें प्रत्येक दिन चार से पांच नाटकों का मंचन किया जाएगा. इसमें रंगकर्म की कई विधाएं देखने को मिलेंगी.
मास्टर क्लास में सीखेंगे बारीकियांबीकानेर थिएटर फेस्टिवल में लाइटिंग, एक्टिंग और कथा गायन शैली की मास्टर क्लास भी लगाई जाएगी. इसमें राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय स्नातक अजय कुमार और अरुण व्यास प्रशिक्षक होंगे. कॉडिनेटर दिल्ली के अमित तिवाड़ी होंगे.
खुला मंच में दिखा सकेंगे प्रतिभाआयोजन से जुड़े डॉ. परमजीत सिंह बोहरा ने बताया इस बार रवींद्र रंगमंच पर खुला मंच का सत्र होगा. इसमें स्टेंडअप कॉमेडी में कोई भी कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेगा. इसके लिए बीकानेर थिएटर फेस्टिवल आयोजन समिति की ओर से सोशल मीडिया पर स्केन पर जाकर अपनी प्रस्तुति के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
Location :
Bikaner,Rajasthan
First Published :
March 01, 2025, 13:30 IST
homerajasthan
इस बार होगा थियेटर फेस्टिवल, देश के कई कलाकार देंगे अपनी प्रस्तुति