Rajasthan

Bikaner’s Hukum Chand will get the President’s Award, automatic school bell made on the theme of Jugaad from Junk

निखिल स्वामी/ बीकानेर:- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बीएसएफ के शिक्षक हुकम चंद चौधरी और श्रीगंगानगर के पदमपुर केबल जिन्दर सिंह बरार को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार देने की घोषणा की गई है. इन्हें पांच सितंबर को शिक्षक दिवस पर दिल्ली में प्रस्तावित कार्यक्रम में राष्ट्रपति सम्मानित करेंगे. इस पुरस्कार के लिए प्रदेश से छह शिक्षकों का नामांकन किया गया था. इसमें से दो शिक्षकों को पुरस्कार देने की घोषणा की गई है.

शिक्षा में नवाचार और समर्पणहुकम चंद चौधरी ने शिक्षा को एक व्यापक अनुभव के रूप में प्रस्तुत किया है, जो केवल पाठ्यक्रम तक सीमित नहीं है. उनकी ओर से निर्मित विभिन्न ऐप और वेब पोर्टल कोरोना काल में छात्रों के लिए अत्यधिक उपयोगी साबित हुए. उनकी ओर से निर्मित फोर्थ स्क्रीन एजुकेशन और ज्ञानोत्सव क्विज पोर्टल लाखों छात्रों को लाभान्वित कर रहे हैं. अब तक उन्होंने ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिताओं के माध्यम से 40 हजार से अधिक छात्रों को लाभान्वित किया है. उनकी ओर से विकसित 80 से अधिक मोबाइल ऐप्स और वेबसाइट्स और कबाड़ से जुगाड़ की थीम पर बनाई गई ऑटोमैटिक स्कूल बेल को काफी सराहना मिली है.

चौधरी के मार्गदर्शन में उनके विद्यार्थियों ने कई राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है. उन्होंने विद्यार्थियों के नामांकन बढ़ाने और ड्रॉपआउट दर को कम करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए. बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के सकारात्मक प्रयास किए. चौधरी ने जरूरतमंद बच्चों को अपने खर्च पर लर्निंग किट वितरित करने का कार्य किया. तकनीकी नवाचारों और संचार प्रौद्योगिकी का शिक्षा में उन्होंने बेहतर उपयोग किया.

ये भी पढ़ें:- पहले बनीं डॉक्टर, फिर बिना कोचिंग एक ही अटेंप्ट में क्रैक किया UPSC, कोटा की जांबाज लेडी सिंघम की कहानी

अब तक यह पुरस्कार और सम्मान मिलाचौधरी को 2022 में राज्य शिक्षक पुरस्कार, ई- गवर्नेस राजस्थान पुरस्कार 2018, श्री गुरुजी सम्मान पुरस्कार 2018 सहित कई अन्य पुरस्कार प्राप्त हुए हैं. उनके डिजिटल लर्निंग ऐप को एनसीईआरटी ने राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रोग्रामर पुरस्कार से सम्मानित किया. उन्होंने हुकुमचंद चौधरी एनसीईआरटी की ओर से आयोजित 22वें अखिल भारतीय बाल शैक्षिक ऑडियो विजुअल महोत्सव में भी बेस्ट प्रोग्रामर का राष्ट्रीय अवार्ड प्राप्त किया है.

Tags: Bikaner news, Local18

FIRST PUBLISHED : August 28, 2024, 12:56 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj