Rajasthan
बीकानेर की जादुई मटकी ने कर दी ये भविष्यवाणी, सुनकर लोग हो गए हैरान – हिंदी

04
इस बार सुबह 8.30 से 9 बजे तक मटकी निकाली गई. मटकी में अगर पानी हो, तो खुशहाली का प्रतीक होता है, बारिश भी होगी. मटकी में अगर पानी नहीं है, लेकिन मटकी गीली है, तो सामान्य बारिश होगी. अगर मटकी पूरी तरह से सूखी पड़ी है, तो अकाल पड़ने का अनुमान होता है. इस बार मटकी सूखी हुई है, लेकिन उस पर कपड़ा गीला था.