बाइक खरीदने वालों को सस्ता मिलेगा हेलमेट, नितिन गडकरी ने बताया जुगाड़, कहां और कैसे उठाएं फायदा?
नई दिल्ली. आप भी बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो अब एक और फायदा मिलने वाला है. सभी तरह की बाइक खरीदने वालों को अब सस्ता हेलमेट भी उपलब्ध कराया जाएगा. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस बाबत सभी दोपहिया वाहन निर्माताओं को निर्देश भी जारी कर दिए हैं. उन्होंने साफ कहा है कि जो भी ग्राहक आपकी बाइक खरीद रहा है, उसे डिस्काउंट पर हेलमेट उपलब्ध कराया जाए.
नितिन गडकरी ने कहा कि देश में हर साल 50 हजार से ज्यादा बाइक सवारों की मौत सिर्फ इसलिए हो जाती है कि उन्होंने हेलमेट नहीं पहने हैं. साल 2022 में 50,029 लोगों ने हेलमेट न पहनने की वजह से अपनी जान गंवाई है. लिहाजा सभी दोपहिया वाहन कंपनियों को बाइक खरीदने वाले ग्राहकों को सस्ती कीमत पर हेलमेट उपलब्ध कराना चाहिए.
गडकरी ने क्यों दिया निर्देशकेंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘मैं यह सोचता हूं और दोपहिया वाहन विनिर्माताओं से अपील करता हूं कि बाइक खरीदने वाले ग्राहकों को डिस्काउंट पर हेलमेट उपलब्ध कराया जाए. इससे कई लोगों की जान बचाई जा सकती है.’ आपको बता दें कि गडकरी पिछले कई दिनों से सड़क दुर्घटनाओं को लेकर काफी मुखर हो गए हैं.
पहले इंजीनियर्स पर कसा था तंजगडकरी ने पिछले साल इंजीनियर्स पर भी तंज कसा था. उन्होंने जनवरी में कहा था कि देश में सड़क दुर्घटनाएं इसलिए भी ज्यादा हो रही हैं कि इंजीनियर सड़कों का सही से डिजाइन नहीं तैयार कर रहे हैं. हाल में उन्होंने कहा था कि देश में हर साल सड़क दुर्घटनाओं में 12 फीसदी और इससे होने वाली मौत में 10 फीसदी की बढ़ोतरी हो रही है. इससे देश की जीडीपी के मुकाबले 3.14 फीसदी का नुकसान हो रहा है.
स्कूल बसों के लिए पार्किंग पर भी सख्तसड़क एवं परिवहन मंत्री ने स्कूल बसों के लिए पार्किंग व्यवस्था बनाने पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि मोटर वाहन एक्ट 2019 में बदलाव करके सिर्फ पेनाल्टी को महंगा नहीं किया गया है, बल्कि इसे लागू कराने पर भी जोर है. हमारी कोशिश है कि देश के तालुका लेवल पर चल रहे सभी स्कूलों में वहां की बसों के लिए पार्किंग की व्यवस्था कराएंगे.
Tags: Auto News, Nitin gadkari, Road accident
FIRST PUBLISHED : September 4, 2024, 18:43 IST