जोधपुर में स्कूली बच्चों का बाइक स्टंट वायरल

Last Updated:November 27, 2025, 09:42 IST
Jodhpur Viral Video: जोधपुर के राव जोधा मार्ग पर स्कूली बच्चों का चलती बाइक पर खतरनाक स्टंट करते हुए वीडियो वायरल हुआ. बिना हेलमेट तेज रफ्तार में एक-दूसरे को गिराने की कोशिश करते बच्चे किसी भी पल हादसे का कारण बन सकते थे. पुलिस वीडियो की जांच कर रही है और नाबालिगों के अभिभावकों पर कार्रवाई की संभावना है.
जोधपुर के राव जोधा मार्ग पर स्कूली बच्चों ने चलती बाइक पर जानलेवा स्टंट किया. वीडियो वायरल होने पर पुलिस जांच में जुटी.
जोधपुर। सोशल मीडिया पर जोधपुर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दो मोटरसाइकिलों पर सवार स्कूली बच्चे तेज रफ्तार में खतरनाक स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में दिखता है कि दोनों बाइकें एक-दूसरे के बेहद पास चल रही थीं और उस पर बैठे छात्र चलते वाहन पर एक-दूसरे को लात मारकर गिराने की कोशिश कर रहे थे. यह दृश्य इतना जोखिम भरा था कि किसी भी क्षण बड़ा हादसा हो सकता था.
वीडियो में यह स्पष्ट नजर आता है कि बाइक पर बैठे किसी भी बच्चे ने हेलमेट नहीं पहन रखा था. सड़क सुरक्षा नियमों की खुली अनदेखी करते हुए ये नाबालिग अपनी और दूसरों की जान खतरे में डालते दिखाई दिए. राव जोधा मार्ग जो कि जोधपुर का व्यस्त मार्ग माना जाता है, उस पर इस तरह का स्टंट करना वाहन चालकों के लिए भी बड़ा खतरा बन सकता था. इस तरह की लापरवाही न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि बच्चों के जीवन के प्रति भी गैर-जिम्मेदाराना रवैया है.
अन्य वाहनों और राहगीरों के लिए बढ़ा खतरा
घटना के समय सड़क पर मौजूद अन्य वाहन चालक भी इन बच्चों की हरकतों से प्रभावित हुए. तेज रफ्तार में बाइकें कभी भी स्लिप होकर गिर सकती थीं, जिसके बाद पीछे से आ रहे वाहन अनियंत्रित होकर बड़ा हादसा कर सकते थे. यह स्थिति न केवल बच्चों बल्कि सड़क के अन्य लोगों के लिए भी गंभीर जोखिम पैदा कर रही थी. ऐसे स्टंट से ट्रैफिक जाम और अफरातफरी का माहौल भी बन सकता था.
सोशल मीडिया पर विवाद—लोगों ने उठाए अभिभावकों पर सवाल
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग लगातार सवाल उठा रहे हैं कि इन नाबालिगों के हाथों में मोटरसाइकिल कैसे आई और उनके अभिभावक कहाँ पर थे. कई लोगों ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि इस तरह के स्टंट बच्चों की जान के लिए बेहद खतर्नाक हैं और पुलिस को इस तरह के मामलों में सख्ती बरतनी चाहिए. लोगों ने मांग की है कि अभिभावकों पर भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, जिन्होंने नाबालिगों को वाहन चलाने की अनुमति दी.
पुलिस कर रही है वीडियो की जांच
फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो की जांच में जुटी है और इस तरह के स्टंट करने वाले नाबालिगों और उनके अभिभावकों के खिलाफ कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है. यातायात पुलिस ऐसे मामलों में सख्त चालान और वाहन जब्त करने की कार्रवाई कर सकती है. लोकल 18 न्यूज़ इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता, लेकिन बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं.
Location :
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
First Published :
November 27, 2025, 09:42 IST
homerajasthan
जोधपुर: बिना हेलमेट तेज रफ्तार में बाइक पर बच्चों का जानलेवा खेल! वीडियो वायरल



