बाईक चोर धरा गया: मौज-शौक के लिए चुराता,पेट्रोल खत्म होने पर दूसरी चुरा लेता-चलती मोटर साईकिल से मोबाईल छिनने में भी माहिर
निराला समाज टीम जयपुर।
कानवेन्द्र सिंह सागर पुलिस पुलिस उपायुक्त जिला जयपुर पूर्व ने बताया कि परिवादी दिनेश कुमार पुत्र फुलचन्द बैरवा निवासी मकान नम्बर 201 दयानन्द नगर झालाना डॅूगरी ने पुलिस थाना गांधीनगर जयपुर ने एक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी जिसमें बताया कि मेरी मोटरसाईकिल घर के आगे से कोई अज्ञात व्यक्यि चोरी करके ले गया है आदि पर प्रकरण 301/24 धारा 303 (2) बीएनएस 2023 में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया ।
जयपुर शहर में लगातार बढ रही वाहन चोरी व मोबाईल चोरी की वारदातों को मध्यनजर रखते हुए आशा चौधरी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व के निर्देश पर नारायण बाजिया सहायक पुलिस आयुक्त गांधीनगर जयपुर पूर्व के सुपरविजन मे उदयभान यादव पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना गांधीनगर जयपुर पूर्व के नेतृत्व में बाबूलाल एचसी, सुभाष चन्द कानि., बबलूराम कानि., केदारमल कानि. की टीम गठित की गई। उक्त टीम द्वारा खास मुखबिर व आमसूचना व तकनीकी सहयोग से कार्यवाही करते हुए बाबूलाल एचसी की सूचना पर दिन 15.09.2024 कोआरोपी राहुल सिंह पुत्र श्री गुरूदीप सिंह उम्र 23 साल जाति सिकलीगर सरदार निवासी मकान नम्बर ई 325 गणेशपुरी गली नम्बर 02 पुलिस थाना गलतागेट जिला जयपुर उत्तर को गिरफतार किया गया।
आरोपियों के कब्जे से 2 मोटरसाईकिल एवं 5मोबाईल फोन धारा 106 बीएनएसएस में बरामद किये गये। आरोपी से ओर अन्य वारदातो का खुलासा हो सकता है।
आरोपी से पूछताछ जारी है।
पुछताछ मे आरोपी ने बताया कि में गलता गेट इलाके रहकर मजदूरी करता हॅू और रूपये की आवश्यकता होने पर मौज करने के लिए जयपुर शहर में किसी भी मकान के बाहर खडी मोटरसाईकिल को मौका देखकर चोरी करके ले जाता है। जो फन राइडिंग का शौकिन है, और चोरी की से मोटरसाईकिल से राह चलते राहगीरो से मोबाईल फोन छीनकर ले जाना बताया है। मोटरसाईकिल चोरी करने के बाद उसको तब तक चलाता है, जब तक उसमें पैट्रोल खत्म नही हो जाए उसके बाद उसे वहीं खड़ी कर दूसरी मोटर साईकिल चुरा लेता है।