Opening bell: share market opens marginally up, Sensex up 77 points | Opening bell: मामूली तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 77 अंक ऊपर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (06 अप्रैल, मंगलवार) मामूली तेजी के साथ खुला। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 77.68 अंकों (0.16 फीसदी) की तेजी के साथ 49237.00 के स्तर पर खुला।
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 5.40 अंक यानी 0.04 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 14643.20 के स्तर पर खुला।
Fuel Price: कच्चा तेल 63 डॉलर प्रति बैरल तक फिसला
आज शुरुआती कारोबार के दौरान इंफोसिस, NTPC, HDFC, टेक महिंद्रा, हिंदुस्तान युनिलीवर, बजाज ऑटो और मारुति के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं TCS, इंडसइंड बैंक, HDFC बैंक, HCL टेक, नेस्ले इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट, ITC और रिलायंस के शेयर लाल निशान पर खुले।
इकोनॉमी के लिए अच्छी खबर, मार्च में जीएसटी कलेक्शन का नया रिकॉर्ड
बता दें कि सप्ताह के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुला था। वहीं बंद भी गिरावट के साथ हुआ था। सेंसेक्स जहां 870.51 अंक यानी 1.74 फीसदी नीचे 49159.32 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 229.55 अंक यानी 1.54 फीसदी की गिरावट के साथ 14637.80 के स्तर पर बंद हुआ था।