Biological Weapons: मच्छरों से कौन सा हथियार बना रहा था यूक्रेन, जिससे खौफ में थे पुतिन? आखिर चली गई जनरल की जान
रूस-यूक्रेन की जंग में मंगलवार को तब घातक मोड़ पर पहुंच गई, जब यूक्रेन ने दावा किया कि उसने रूस के केमिकल-रेडिएशन और बॉयोलॉजिकल ट्रूप्स के चीफ इगोर किरिलोव को मार गिराया है. हमला उस वक्त किया गया, जब किरिलोव एक बिल्डिंंग में प्रवेश कर रहे थे. यूक्रेन की खुफिया एजेंसी ने स्कूटर में रखे 300 किलो विस्फोटक के जरिये उन्हें उड़ा दिया. किरिलोव ही वो शख्स थे, जिन्होंने बताया था कि यूक्रेन मच्छरों से बॉयोलॉजिकल वेपन बना रहा है, जो तबाही मचा सकता है. रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन भी इससे खौफ में थे. वे किसी भी तरह से यूक्रेन को ऐसा हथियार हासिल नहीं होने देना चाहते थे. तो क्या था वो हथियार, जिसे किसी भी कीमत पर किरिलोव यूक्रेन से छीनना चाहते थे.
बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च 2022 में किरिलोव ने दावा किया कि अमेरिका यूक्रेन में जैविक हथियार बनाने के लिए लैब डेवलप कर रहा है. कुछ लैब को रूसी सेनाओं ने अपने कब्जे में भी ले लिया है. तब खूब हो हल्ला मचा. इसके बाद किरिलोव ने दावा किया कि यूक्रेन एक डर्टी बम बनाने की कोशिश कर रहा है. दो टीम को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है. हालांकि, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने दावे को खारिज करते हुए कहा कि अगर रूस इस तरह की बातें कर रहा है, इसका मतलब है कि पुतिन खुद ऐसे हथियार बना रहे हैं.
जब सबूतों के साथ सामने आए किरिलोवठीक इसे कुछ दिन बाद पिछली गर्मियों में किरिलोव सबूतों के साथ सामने आए. कहा, यूक्रेन के अवदिवका शहर के पास यह लैब बनाई गई हैं, जहां केमिकल वेपन बनाए जा रहे थे. अब यह लैब रूस के कब्जे में है. इसमें केमिकल वॉर एजेंट BZ के साथ हाइड्रोसायनिक एसिड और सायनोजेन क्लोराइड का इस्तेमाल किया जा रहा था. उन्होंने दावा किया कि यूक्रेन मच्छरों से बायोलॉजिकल वेपन बना रहा है. मलेरिया से संक्रमित मच्छरों से रूसी सैनिकों को निशाना बनाने का प्लान है.
मच्छरों से कैसे मचती तबाहकिरिलोव ने दावा किया था कि मलेरिया से संक्रमित मच्छरों को खतरनाक दवाइयां दी जाएंगी, जो किसी के शरीर से चिपकते ही उन्हें बीमार कर देंगी और धीरे-धीरे उनकी मौत हो जाएगी. रूस के जासूस सर्गेई स्क्रिपल को भी कुछ इसी तरह निशाना बनाया गया. उन्हें इसी के जरिए जहर दिया गया. एक्सपर्ट के मुताबिक, अगर यूक्रेन के हाथ ये हथियार लग जाता तो इससे रूस को काफी नुकसान पहुंचता. काफी तबाही मचती. हालांकि, अब तक इसके पूरे सबूत सामने नहीं आए हैं.
कौन थे इगोर किरिलोव1. रूस के केमिकल-रेडिएशन और बॉयोलॉजिकल ट्रूप्स के चीफ थे इगोर किरिलोव.2. इगोर किरिलोव की मदद से ही रूस जैविक हथियारों से लड़ने का प्लान बना रहा था.3.किरिलोव इतने ताकतवर थे कि अमेरिका-यूरोप तक उनसे खौफ खाते थे.4. अमेरिका और यूरोप के सभी देशों में इगोर किरिलोव के घुसने पर पाबंदी थी.5. इगोर किरिलोव को रूस के राष्ट्रपति पुतिन का सबसे भरोसेमंद माना जाता था.6. ब्रिटेन का दावा है कि किरिलोव ने यूक्रेन में कई बार केमिकल वेपन से हमले किए.7. एक दिन पहले भी यूक्रेन ने दावा किया था कि किरिलोव यूक्रेन पर अटैक करने का प्लान बना रहे थे.
Tags: Chemical Factory, Russia ukraine war, Ukraine News
FIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 16:13 IST