Rajendra Rathore Said CM sees every leader of opposition as villain | Rajendra Rathore का बड़ा बयान….बोले सीएम को विपक्ष का हर नेता ही विलेन नजर आता है
उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने ट्वीट कर कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का अंबेडकर जयंती पर भी हर बार की तरह 24 घंटे यह राग अलापना कि लोकतंत्र खतरे में है, केन्द्रीय संस्थाएं दबाव में है तथा अपनी नाकामी छिपाते हुए भाजपा नेताओं को कोसना दुर्भाग्यपूर्ण है। आपको तो विपक्ष का हर नेता ही विलेन नजर आता है।
जयपुर
Published: April 14, 2022 07:28:46 pm
उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने ट्वीट कर कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का अंबेडकर जयंती पर भी हर बार की तरह 24 घंटे यह राग अलापना कि लोकतंत्र खतरे में है, केन्द्रीय संस्थाएं दबाव में है तथा अपनी नाकामी छिपाते हुए भाजपा नेताओं को कोसना दुर्भाग्यपूर्ण है। आपको तो विपक्ष का हर नेता ही विलेन नजर आता है।

Rajendra Rathore का बड़ा बयान….बोले सीएम को विपक्ष का हर नेता ही विलेन नजर आता है
राठौड़ ने ट्वीट कर कहा कि आपकी सरकार का अधिकांश समय निकल गया है, चार बजट पेश कर दिये हैं। जनता चाहती है कि आप विकास यात्रा की बात करें, जन घोषणा पत्र व चार बजटों में की गई घोषणाओं की बात करें, किसान कर्जमाफी की बात करें, बेरोजगारी की बात करें, महंगाई नियंत्रण के लिए जो घोषणा की थी उस पर बात करें। राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री कोई भी कार्यक्रम हो आप राजस्थान सरकार की विफलता, लचर कानून व्यवस्था, महिला दुष्कर्म, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी व विकास के मुद्दों की बजाय केन्द्र सरकार को कोसने का काम करते हैं। आप राज्य के मुखिया है, संविधान की शपथ आपने भी ली है।कृपया अपनी कमियों को नजरअंदाज ना करें।
अगली खबर