Three Day Hybrid Road Show From Today – तीन दिवसीय हाईब्रिड रोड शो आज से

रोड शो में निवेश, व्यापार, पर्यटन, फिल्म निर्माण आदि विषयों पर चर्चा होगी

जयपुर।
पीएचडी चैम्बर राजस्थान के अध्यक्ष दिग्विजय ढाबरिया ने बताया कि भारत और युगांडा के मध्य मित्रता के लंबे संबंध रहे हैं। युगांडा में भारतीय मूल के उद्यमी व्यापार और उद्योग में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। विगत वर्षों में युगांडा में उद्योगों को आकर्षित करने के लिए कई नीतिगत नवाचार एवं आधारभूत सुविधाओं का सृजन किया जा रहा है ताकि विदेशी निवेश को बढ़ाया जा सके लेकिन वर्तमान में भारत और युगांडा के मध्य बैलेंस ऑफ ट्रेड में भारी विसंगति है जिसे ठीक करने के लिए दोनों देश प्रतिबद्ध हैं। इसी को लेकर तीन दिवसीय हाइब्रिड रोड शो की शुरुआत गुरुवार से होगी।
युगांडा के भारत में उप उच्चायुक्त मोहम्मद कजाला ने शो में युगांडा के मंत्रियों एवं उच्च अधिकारियों के द्वारा इन क्षेत्रों में विस्तृत जानकारी दी जाएगी और चर्चा होगी। रोड शो में युगांडा की संस्कृति के बारे में भी अनेक प्रस्तुतियां होंगी। तीन दिवसीय रोड शो में निवेश, व्यापार, पर्यटन, फिल्म निर्माण आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा होगी।