Rajasthan

Bird Flats | Safe Bird Homes | All Weather Bird Houses | Winter Summer Rain Shelter for Birds | Bird Conservation Rajasthan | Eco-Friendly Bird Homes

Last Updated:December 30, 2025, 12:53 IST

Safe Bird Homes: परिंदों के लिए तैयार किए गए अनोखे फ्लैट हर मौसम में सुरक्षा प्रदान करते हैं. सर्दी, गर्मी या बारिश—यह फ्लैट पक्षियों को सुरक्षित ठिकाना और आरामदायक वातावरण देते हैं. इनकी बनावट पर्यावरण के अनुकूल और टिकाऊ सामग्री से की गई है, जिससे पक्षियों की सुरक्षा के साथ उनका जीवन स्तर भी बेहतर होता है. यह पहल पक्षी संरक्षण और शहरों में हर मौसम में जीव-जंतुओं के लिए सुरक्षित आवास सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.bhilwara

भीलवाड़ा – भीलवाड़ा जिले में अब पक्षियों के लिए भी सुरक्षित आशियाने तैयार किए गए हैं. यह सुनने में भले ही अजीब लगे, लेकिन शहर और ग्रामीण इलाकों में पक्षियों के लिए विशेष बहुमंजिला फ्लैट बनाए गए हैं. इन फ्लैट्स को केवल परिंदों के रहने के उद्देश्य से तैयार किया गया है. आमतौर पर पक्षी पेड़ों पर तिनका-तिनका जोड़कर घोंसले बनाते हैं, लेकिन बदलते मौसम, शहरीकरण और पेड़ों की कमी के कारण उनके लिए सुरक्षित ठिकाने मिलना मुश्किल हो गया था. इसी को ध्यान में रखते हुए यह अनूठी पहल की गई है.

bhilwara

इन फ्लैट्स को देखने पर ऐसा लगता है जैसे कोई बहुमंजिला अपार्टमेंट हो. करीब 70 से 80 फीट ऊंचे इन पक्षी अपार्टमेंट्स में 6 मंजिलें बनाई गई हैं. हर मंजिल पर घरौंदे जैसी संरचनाएं हैं, जहां पक्षी अपने जीवन साथी के साथ सुरक्षित रह सकते हैं. एक ऐसे ही अपार्टमेंट में लगभग 1300 छोटे-छोटे निवास स्थल बनाए गए हैं, जिनमें एक साथ 3000 से अधिक पक्षी रह सकते हैं. गुलाबी रंग में बने ये फ्लैट दूर से ही आकर्षण का केंद्र बन जाते हैं.

bhilwara

शहर और गांव  के लोग भी इन पक्षी फ्लैट्स के संरक्षण में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं. यहां नियमित रूप से दाना और पानी की व्यवस्था की जाती है, जिससे परिंदों को भोजन के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े. पहले जब पक्षी जमीन पर उतरकर दाना-पानी करते थे, तब कई बार श्वान उन्हें अपना शिकार बना लेते थे. इन फ्लैट्स के बनने से अब पक्षियों को ऊंचाई पर सुरक्षित स्थान मिल गया है, जहां वे बिना किसी डर के रह सकते हैं.

Add as Preferred Source on Google

bhilwara

यह पहल केवल भीलवाड़ा शहर तक सीमित नहीं है, बल्कि जिले के ग्रामीण इलाकों में भी ऐसे कई पक्षी घर बनाए गए हैं. हर मौसम को ध्यान में रखते हुए इन अपार्टमेंट्स को डिजाइन किया गया है, ताकि तेज गर्मी, कड़ाके की सर्दी और बारिश में भी परिंदे सुरक्षित रह सकें. इनके अंडों को धूप, बारिश और ठंड से बचाने की भी पूरी व्यवस्था है. यह फ्लैट पक्षियों के लिए किसी स्थायी घर से कम नहीं हैं.

bhilwara

मौसम में लगातार हो रहे बदलावों के कारण पहले हर साल सैकड़ों पक्षियों की मौत हो जाती थी. बारिश के दिनों में सुरक्षित स्थान न मिलने और सर्दी-गर्मी की मार से परिंदों को काफी पीड़ा सहनी पड़ती थी. ऐसे में जिलेभर में बनाए गए ये दर्जनों पक्षी फ्लैट हजारों परिंदों के लिए जीवन रक्षक साबित हो रहे हैं. भामाशाहों के सहयोग से बनी यह पहल पर्यावरण संरक्षण और जीव प्रेम की एक बेहतरीन मिसाल बन गई है.

First Published :

December 30, 2025, 12:53 IST

homerajasthan

इन अनोखे फ्लैट्स में सर्दी-गर्मी-बारिश किसी भी मौसम में सुरक्षित रहेंगे परिंद

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj