Jaipuria Hospital Superintendent Honored – जयपुरिया अस्पताल अधीक्षक का किया सम्मान

जयपुरिया अस्पताल अधीक्षक का किया सम्मान

कोविड काल में मरीजों के हित में बेहतर उपचार और अस्पताल के माहौल को अच्छा बनाए रखने के लिए अखिल भारतीय उत्तराखंड महासभा, राजस्थान के प्रदेश महासचिव जीवन सिंह तड़ागी, जयपुर जिला सचिव रणजीत सिंह के नेतृत्व में जयपुरिया चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. सुनीत सिंह राणावत का साफा और माला पहनाकर साथ ही शाल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। उन्होंने राणावत को महासभा की स्मारिका भेंट की। इस अवसर पर महासभा के सदस्य महेश बेलवाल, गिरीश पांडे, राकेश आर्य, नरेन्द्र सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे।
………….
राज्यपाल की जवान रोहिताश सैन की शहादत पर शोक संवेदना
जयपुर, 18 जुलाई । राज्यपाल कलराज मिश्र ने सीकर जिले में धोद के आकवा गांव निवासी सशस्त्र सीमा बल के जवान रोहिताश सैन की शहादत पर नमन करते हुए शोक संवेदना व्यक्त की है। राज्यपाल मिश्र ने ईश्वर से शहीद की पुण्यात्मा को शांति प्रदान करने और परिजनों को उनके बिछोह का दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की