Rajasthan
देहदान और रक्तदान से मनाया जन्मदिन, बाड़मेर में एएसपी नितेश आर्य की मुहिम ने छुआ दिल

सरहद पर मानवता का पर्व! एससपी नितेश आर्य की प्रेरणा से युवाओं ने किया रक्तदान
बाड़मेर न्यूज: बाड़मेर में एएसपी नितेश आर्य के जन्मदिन पर मानवता का पर्व मनाया गया.जहां उनकी प्रेरणा से एक दंपति सहित चार लोगों ने देहदान की घोषणा की. साथ ही 150 से अधिक युवाओं ने रक्तदान कर समाजसेवा का संदेश दिया.एएसपी नितेश आर्य और उनकी पत्नी खुद भी देहदान कर चुके हैं और 60 से अधिक बार रक्तदान किय है.यह आयोजन सरहद की रेत पर मानव सेवा और संवेदनशीलता का बड़ा संदेश बन गया.
homevideos
सरहद पर मानवता का पर्व! एससपी नितेश आर्य की प्रेरणा से युवाओं ने किया रक्तदान




