Birthday Special: इंटीमेट सीन्स से भी नहीं हुई कामयाब, सोनू निगम को कहे अपशब्द, जानें कौन है ये एक्ट्रेस | Bollywood Shraddha Das Birthday Actress intimate scenes singer sonu ni

श्रद्धा ने दिए थे इंटीमेट सीन्स (Shraddha Das Intimate Scenes)
श्रद्धा दास का जन्म 4 मार्च 1991 में मुंबई में हुआ था। वह एक बंगाली परिवार से ताल्लुक रखती हैं। श्रद्धा ने साउथ की मूवी के साथ-साथ बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाई। अभिनेत्री ने तेलुगु फिल्म सिद्धू फ्रॉम सिकाकूलम से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। फिर उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा और ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’, ‘दिल तो बच्चा है जी’, ‘आर्य 2’, ‘सनम तेरी कसम’ और ‘लाहौर’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया। कई फिल्मों में खूब भर-भरकर इंटीमेट सीन्स भी दिए पर वह कामयाब नहीं हुई।
ऐश्वर्या- अभिषेक मस्ती करते आए नजर, 45 सेकंड का Video वायरल
श्रद्धा ने एक दिन बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम को लेकर विवादित बयान दिया। उन्होंने सोनू निगम के बयान पर ही पलटवार किया था। सोनू निगम ने अजान पर बयान दिया थो तो श्रद्धा ने सोनू निगम को कहा- ‘मैं सोनू निगम के घर के पास रहती हूं मेरे घर पर अजान सुनाई नहीं देती तो सिंगर कैसे किसी के धर्म पर कुछ भी कह सकते हैं उन्होंने अपना सर भी मुंडवा लिया है आखिर क्यो? इसके बाद उन्होंने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया।’
सोनू निगम ने कहा था कि मेरे घर पर अजान की आवाज सुनाई देती है जो मुझे काफी परेशान करती है। इसी पर श्रद्धा ने रिएक्ट किया था।