Biryani is the most favoured dish as 7.6 crore orders received online | भारतीयों को यह डिश है सबसे ज्यादा पसंद, 12 महीनों में मिले 7.6 करोड़ ऑनलाइन ऑर्डर
जयपुरPublished: Jul 01, 2023 07:06:58 pm
पिछले साढ़े पांच महीनों में 2022 की तुलना में बिरयानी ऑर्डर (Biryani Order) में 8.26 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। देश भर में 2.6 लाख से अधिक रेस्तरां स्विगी के माध्यम से बिरयानी पेश करते हैं। वहीं 28,000 हजार से अधिक रेस्तरां पूरी तरह से बिरयानी बनाने में माहिर हैं।
Biryani Orders
Biryani Orders : हर साल 2 जुलाई को मनाए जाने वाले ‘अंतरराष्ट्रीय बिरयानी दिवस’ (International Biryani Day) से पहले ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने शुक्रवार को एक रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि भारतीयों ने पिछले 12 महीनों में 7.6 करोड़ बिरयानी ऑर्डर दिए हैं। ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी के ऑर्डर विश्लेषण से 2023 की पहली छमाही से कुछ दिलचस्प रुझानों का पता चला है। पिछले साढ़े पांच महीनों में 2022 की तुलना में बिरयानी ऑर्डर (Biryani Order) में 8.26 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। देश भर में 2.6 लाख से अधिक रेस्तरां स्विगी के माध्यम से बिरयानी पेश करते हैं। वहीं 28,000 हजार से अधिक रेस्तरां पूरी तरह से बिरयानी बनाने में माहिर हैं।