National
BIS developed nine Indian standards on biofuels | BIS ने विकसित किए जैव ईंधन पर नौ भारतीय मानक
नई दिल्लीPublished: Sep 25, 2023 09:51:34 pm
-हरित डीजल पर भी किया जा रहा है मानक का विकास
BIS ने विकसित किए जैव ईंधन पर नौ भारतीय मानक
नई दिल्ली। भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने हाल ही नई दिल्ली में सम्पन्न जी-20 देशों के शिखर सम्मेलन के दौरान हरित पहल के लिए घोषित वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन (जीबीए) के उद्देश्यों को हासिल करने के प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए जैव ईंधन पर नौ भारतीय मानक विकसित करने का दावा किया है। बीआईएस ने सोमवार को नवविकसित हरित ईंधन मानकों का ऐलान करते हुए कहा कि ये मानक जैव ईंधन व संबंधित क्षेत्रों के हितधारकों के लिए मददगार साबित होंगे।