Bisalpur-jaipur Water Supply Project – पृथ्वीराज नगर में दूर हो गया ‘रोडकट का रोडा’,,,अब तय समय में पूरा होगा 563 करोड का बीसलपुर—पृथ्वीराज नगर पेयजल प्रोजेक्ट

जलदाय विभाग व जेडीए अफसरों के बीच हुई बैठक में सुलझा 58 करोड की शेयर कॉस्ट का मसला
अब 10 दिन के भीतर शुरू होगा पृथ्वीराज नगर पेयजल प्रोजेक्ट की सभी साइट पर काम
पत्रिका ने उठाया था मुददा

जयपुर।
पृथ्वीराज नगर में चल रहे 563 करोड की लागत वाले बीसलपुर—पृथ्वीराज नगर प्रोजेक्ट का काम जेडीए से रोडकट की अनुमति नहीं मिलने से कई महीनों से अटका हुआ था। इस स्थिति में प्रोजेक्ट के 1 वर्ष की देरी से पूरा होने की संभावना जताई जा रही थी। पत्रिका में इस संबध में समाचार प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधांश पंत और जेडीए आयुक्त गौरव गोयल सक्रिय हुए। गोयल ने पृथ्वीराज नगर में रह रहे लोगों की पेयजल जरूरतों को ध्यान में रखते हुए जेडीए अफसरों को इस विवाद को सकारात्मक तरीके से तत्काल समाप्त करने के निर्देश दिए।
शुक्रवार को जलदाय विभाग की विशिष्ठ सचिव उर्मिला राजोरिया, अतिरिक्त मुख्य अभियंता मनीष बेनीवाल,जेडीए के डायरेक्टर इंजिनियरिंग अजय गर्ग व पृथ्वीराज नगर प्रोजेक्ट के इंजिनियरों की बैठक हुई। जिसमें रोडकट संबधी सभी बाधाओं को दूर कर दिया गया।
बैठक में तय हुआ कि जेडीए 58 करोड की शेयर कॉस्ट में शेष बचे 19 करोड की राशि नहीं लेगा और जल्द डिमांड नोट जारी करेगा। इसके बाद रोडकट की जो भी अनुमति ली जाएगी उसके लिए जलदाय विभाग को राशि देनी होगी। 40 करोड की रोडकट की अनुमति के कार्य पहले ही किए जा चुके है।
अतिरिक्त मुख्य अभियंता मनीष बेनीवाल ने बताया कि रोडकट की अनुमति मामले का समाधान कर लिया है। अब 10 दिन के भीतर प्रोजेक्ट की सभी साइट पर काम शुरू हो जाएगा और वितरण और ट्रांसमिशन लाइने बिछाने का काम तेजी से किया जाएगा। जिससे प्रोजेक्ट को तय समय में पूरा कर सकें और पृथ्वीराज नगर की 2 लाख से ज्यादा की आबादी को बीसलपुर प्रोजेक्ट से पेयजल उपलब्ध हो सके।