bisalpur system mega shudown | जयपुर में बीसलपुर मेगा शटडाउन खत्म… 80 घंटे बाद भी नसीब हुआ बूंद-बूंद पानी
जयपुरPublished: Feb 28, 2023 11:10:35 pm
-एक बार जलदाय विभाग के दावों की खुली पोल
– सुबह 6 बजे वाली आपूर्ति दोपहर बाद हो सकी
– चौथे दिन भी पानी के लिए मारा-मारी रही
– पर्याप्त पानी के लिए आज सुबह तक करना पड़ेगा इंतजार
जयपुर. शहर में बीसलपुर सिस्टम से मेगा शटडाउन के बाद सोमवार सुबह जलापूर्ति करने का जलदाय इंजीनियरों का दावा फिर फेल हो गया। घरों में 80 घंटे बाद पानी आया जरूर लेकिन यह नाकाफी रहा। अब मंगलवार सुबह 92 घंटे बाद ही नियमित सप्लाई का पुनः दावा किया जा रहा है। उधर, सोमवार को लोग सुबह 5 से 7 बजे तक पानी आने का इंतजार करते रहे। लेकिन शहर के अधिकांश इलाकों में दोपहर 2 बजे बाद आंशिक रूप से जलापूर्ति हो सकी। सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक शहर में पानी के लिए हाहाकार जैसी स्थिति रही। चौथे दिन सुबह भी जब सप्लाई नहीं हुई तो लोगों ने महंगे दामों में निजी टैंकर मंगवाए।
किराए पर टंकियां लाए
शास्त्री नगर, भट्टा बस्ती के शिवाजी नगर में तो जलदाय विभाग के शटडाउन के कुप्रबंधन की तस्वीर साफ दिखी। सुबह पानी नहीं आया। लोगों को चिंता हुई कि एक-दो दिन ऐसे ही रहा तो बूंद-बूंद के लिए तरसेंगे। लोग प्लास्टिक की टंकियां किराए पर लाए और घरों के बाहर रख दी। सरकारी टैंकर आया तो महिलाएं उसको घेर कर खडी हो गईं और बर्तनों में जरूरत का पानी भरा।
दोपहर ढाई बजे आपूर्ति
इमलीवाला फाटक के आस-पास 20 से ज्यादा कॉलोनियों में सुबह पानी की सप्लाई होती है। इंजीनियरों ने कहा कि सोमवार सुबह घरों में पानी आएगा। लोग पानी का इंतजार करते रहे। ज्योति नगर पंप हाउस से दोपहर ढाई बजे सप्लाई की गई।
निजी टैंकरों से मंगाया पानी
भले ही बीसलपुर सिस्टम से शटडाउन खत्म हो गया। लेकिन सोमवार सुबह पूरे शहर में पानी की किल्लत मची रही। जहां सप्लाई हुआ वहां लोग एक बॉल्टी भी नहीं भर सके। मुंह मांगे दामों में टैंकर मंगाया। सांगानेर, प्रताप नगर, मालवीय नगर, परकोटा क्षेत्र, दिल्ली रोड, हरमाडा विश्ववकर्मा, टोंक रोड समेत कई इलाकों में सुबह सप्लाई नहीं हुई। जहां पानी आया वहां जरूरत लायक भी पानी नहीं आया।
यह सही है कि सुबह शहर के कई इलाकों में सप्लाई नहीं हुई। सुबह 10 बजे बाद ही घरों में आपूर्ति हो पाई।
-आरसी मीणा, अतिरिक्त मुख्य अभियंता जयपुर-।।