27 साल बाद पिघला बिश्नोई समाज का दिल, कहा- कर सकते हैं सलमान खान को माफ, बस मंदिर आकर करना होगा एक काम

रंजन दवे/ जोधपुर: अभिनेता सलमान खान और विवादों का पुराना रिश्ता रहा है. जोधपुर में साल 1998 में फिल्म की शूटिंग के दौरान काले हिरन के शिकार मामले को लेकर कई सालों से अभिनेता कानूनी पचड़े में फंसे हुए हैं. इस बीच हाल ही में अभिनेता के घर के ऊपर फायरिंग भी की गई थी. अब काले हिरन के शिकार मामले में एक नया मोड़ आया है. कुछ समय पहले एक्टर की दोस्त सोमी अली ने शिकार मामले में बिश्नोई समाज से माफ़ी मांगी थी. ऐसे में समाज ने अब अभिनेता के लिए भी एक ऑफर दिया है.
अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बूड़िया ने कहा कि उनका समाज सलाम को माफ़ कर सकता है. इसके लिए अभिनेता को मंदिर आकर शपथ लेनी पड़ेगी. इसमें सलमान को मंदिर में माफ़ी मांगनी होगी. बिश्नोई समाज के नियमों के अंदर अभिनेता को माफ़ किया जा सकता है. शपथ में सलमान खान को पर्यावरण और वन्य जीवों के सुरक्षा को लेकर शपथ लेनी पड़ेगी. तभी बिश्नोई समाज अभिनेता को माफ़ कर पाएगा.
बताया समाज का नियमदेवेंन्द्र बूड़िया ने कहा कि बिश्नोई समाज के कुछ नियम हैं. 29 नियमों के तहत सलमान को माफ़ी दी जा सकती है. समाज के नियमों के मुताबिक़, अगर सलमान खान माफ़ी मांगेंगे तो उन्हें माफ़ी दी जा सकती है. समाज ने अभिनेता की दोस्त सोमी की माफी को ठुकरा दिया है. उन्होंने कहा कि सोमी की माफ़ी मायने नहीं रखती. अगर माफ़ी चाहिए तो सलमान खान को मंदिर आकर शपथ लेनी पड़ेगी. तभी बात बनेगी.
लॉरेंस बिश्नोई ने भी कही थी ये बातअभिनेता के घर पर बीते दिनों फायरिंग की गई थी. इसकी जिम्मेदारी शूटर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई ने ली थी. कुछ समय पहले लॉरेंस बिश्नोई ने कहा था कि अगर सलमान खान बिश्नोई समाज से माफ़ी मांग लें तो उन्हें पूरी तरह माफ़ कर दिया जाएगा. अब समाज के अध्यक्ष ने भी यही बात दोहराई है. उन्होने कहा कि समाज के नियम नंबर दस के मुताबिक, अगर कोई माफ़ी मांग ले तो समाज उन्हें माफ़ कर देता है.
FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 18:16 IST