Biswa Sarma advice If you want to avoid love jihad dont marry outside | हेमंता बिस्वा सरमा की युवाओं को सलाह- लव जिहाद से बचना हो तो धर्म से बाहर शादी न करें

Love Zihad: गोलाघाट में हुए तिहरे हत्याकांड पर अब राजनीति तेज होती जा रही है। भाजपा नेता इस हत्याकांड को लव जिहाद का नतीजा बताया है। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि यह पूरा मामला लव जिहाद का है। मृतक परिवार हिंदू था और आरोपी मुस्लिम समुदाय से आता था।
लव और जिहाद एक साथ नहीं चल सकता- CM सरमा
गोलाघाट की घटना पर बोलते हुए मुख्यमंत्री हेंमता बिस्वा सरमा ने गुरुवार को युवाओं को ‘लक्ष्मण रेखा पार नहीं करने’ की सलाह दी। उन्होंने कहा कि लव और जिहाद एक साथ नहीं चलते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि अलग-अलग धर्मों में हुई शादी में जब एक पार्टनर को धर्म बदलने के लिए मजबूर किया जाता है, तो परेशानियां शुरू हो जाती है और यहीं से ‘लव जिहाद’ जगह ले लेता है।
भाजपा नेताओ का आरोप आरोपी ने पहचान छुपाई
गोलाघाट में हुए तिहरे हत्याकांड पर अब राजनीति तेज होती जा रही है। भाजपा नेता इस हत्याकांड को लव जिहाद का नतीजा बताया है। भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि यह पूरा मामला लव जिहाद का है। मृतक परिवार हिंदू था और आरोपी मुस्लिम समुदाय से आता था। उसने पहले फेसबुक पर खुद का हिंदू नाम से परिचय कराया और लड़की को अपने प्यार में फंसाया।