Bitter truth of Bollywood in ‘Farzi Pappu Popatlal’, film made by youn | ‘फर्जी पप्पू पोपटलाल’ में बॉलीवुड का कड़वी सच्चाई , जयपुर के युवा निर्देशक ने बनाई फिल्म
जयपुरPublished: Jun 12, 2023 05:35:08 pm
बॉलीवुड में अपना मुकाम बनाने के लिए कितने ही युवा मुंबई का रुख करते हैं लेकिन वहां होता है उनका शोषण, कई युवा गलत रास्ते पर चल जाते हैं। कुछ ऐसा ही नजर आएगा इंफिनिटी मीडिया थिएटर सोसाइटी के बैनर तले बन रही Film ‘Farzi Pappu Popatlal’में।
‘फर्जी पप्पू पोपटलाल’ में बॉलीवुड का कड़वी सच्चाई , जयपुर के युवा निर्देशक ने बनाई फिल्म
बॉलीवुड में अपना मुकाम बनाने के लिए कितने ही युवा मुंबई का रुख करते हैं लेकिन वहां होता है उनका शोषण, कई युवा गलत रास्ते पर चल जाते हैं। कुछ ऐसा ही नजर आएगा इंफिनिटी मीडिया थिएटर सोसाइटी के बैनर तले बन रही Film ‘Farzi Pappu Popatlal’में। फिल्म का लेखन और निर्देशन कर रहे राज मिर्जा कहते हैं कि यह एक व्यंगात्मक फिल्म है जिसमें युवाओं को रंगमंच और फिल्म इंडस्ट्री में होने वाली धोखाधड़ी से बचाने का संदेश देने का प्रयास किया जाएगा। फिल्म में बताया गया है रंगमंच और बॉलीवुड में कड़ी मेहनत और टैलेंट की अहमियत क्या होती है । जिन कलाकारों ने अपना मुकाम बनाया है उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए किस कदर मेहनत की है। वहीं इंडस्ट्री में फर्जी लोग भी कम नहीं हैं और ऐसे लोगों के चक्कर में फंस कर युवा गलत रास्ता अख्तियार कर लेते हैं, फिर इनका शोषण किया जाता है। फिल्म की शूटिंग जयपुर सहित राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में की गई है। फिल्म की क्रिएटिव डायरेक्टर श्रद्धा तिवारी ने बताया कि फिल्म की एसोसिएट डायरेक्टर शालिनी माथुर हैं और इसमें प्रदेश के जाने माने कलाकार राज मिर्जा,मोहम्मद इलियास खान, हेमंत शर्मा,जेपी चोपड़ा, ओपी शर्मा,जॉर्ज ग्रोवर, महेश शर्मा, श्रद्धा तिवारी,मधु भाट, शैलेंद्र सिंह, सुशांत सैन, चंद्रकला शर्मा,श्यामवीर सिंह,लक्ष्य शर्मा, कृष्णा मीणा, विष्णु मीणा, गोपाल बैरवा,आदित्य भाट, मैराज खान आदि ने काम किया है। फिल्म के एडिटर गोकुल एडिटेक्स, डीओपी खेमराज मीना और ओमी एडिटेक्स हैं। फिल्म में एनिमेशन और क्रिएटिव वर्क यश प्रताप सिंह, राहुल पालीवाल,अनीश सोनी व विशेष शर्मा तैयार कर रहे हंै, फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन का काम चल रहा है इसे सितंबर में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा।