अजीबोगरीब जश्न… विकेट लेने के बाद जूते को कान पर लगाया, फिर हो गई इंजरी, मैदान से गया बाहर, VIDEO

नई दिल्ली. यूएई में खेले जा रहे अंडर-19 एशिया कप 2024 में रविवार (1 दिसंबर) को नेपाल और बांग्लादेश के बीच पांचवां मैच खेला गया था. बांग्लादेश ने यह मैच 5 विकेट से आसानी से जीत लिया. लेकिन इस मैच में नेपाल के स्पिन गेंदबाज युवराज खत्री को इंजरी हो गई. वह अजिल उल हक को बोल्ड करके शानदार तरीके से सेलीब्रेट कर रहे थे. लेकिन इसके बाद उन्हें इंजरी हो गई.
युवराज ने 141 रनों के लक्ष्य का बचाव करते हुए अपनी टीम के लिए शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने टीम के लिए पांच में से चार विकेट चटकाए और छह ओवर में सिर्फ 23 रन दिए. अपनी गेंदबाजी के अलावा युवराज खत्री का जश्न भी चर्चा का विषय रहा. उन्होंने अजिल उल हक का विकेट लेने के बाद तबरेज शम्सी का नकल करते हुए अपना दाहिना जूता उतारकर कान पर पहना और कॉल पर बात करने का इशारा किया.
रिंकू सिंह ने दिखाया रौद्र रूप, 288.89 के स्ट्राइक रेट से ठोके रन, पंड्या की जमकर हुई धुनाई