BJP नेता से मांगी 5 करोड़ की रंगदारी, गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से दी धमकी, कहा- सिर्फ 7 दिन का समय है…
जयपुर. राजधानी जयपुर में एक बार फिर गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से करोड़ों रुपये की रंगदारी मांगी गई है. यह रंगदारी बीजेपी के एक नेता से मांगी गई है. इस नेता का खुद का कारोबार है. इस बीजेपी नेता को व्हाट्स ऐप कॉल कर 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है. रंगदारी के रुपये पहुंचाने के लिए सात दिन का समय दिया गया है. रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है. व्हाट्स ऐप कॉल करने वाले ने खुद को रोहित गोदारा का आदमी बताया है.
बीजेपी नेता की ओर से रंगदारी मांगने का यह मामला जयपुर के शिवदासपुरा थाने में दर्ज कराया गया है. परिवादी बीजेपी का नेता होने के साथ ही खुद का कारोबार भी करता है. उसने अपनी शिकायत में बताया कि धमकी देने वाले ने कहा है कि मैं जानता हूं तू कितना बड़ा बिजनेसमैन है. अगर 7 दिन में 5 करोड़ रुपये नहीं दिए तो तू चाहे कहीं भी छिप जाना. तुझे हमसे से कोई नहीं बचा सकता. इसके साथ ही यह चेतावनी भी दी है कि पुलिस को भी यह रिकॉर्डिंग सुना देना. पुलिस भी तेरी सुरक्षा नहीं कर पाएगी. तेरे पास सिर्फ 7 दिन का समय है.
शिवदासपुरा थानाप्रभारी कर रहे हैं केस की जांच
बीजेपी नेता को यह धमकी इंटरनेशनल मोबाइल नंबर से व्हाट्स ऐप कॉल करके दी गई है. धमकी भरा कॉल आने के बाद भाजपा नेता ने शिवदासपुरा थाने में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है. मामले की जांच शिवदासपुरा थानाप्रभारी रंजीत सिंह कर रहे हैं. बहरहाल पुलिस इस पूरे मामले की सभी पहलुओं से जांच रही है. जयपुर में कारोबारियों को पहले भी रोहित गोदारा के नाम से रंगदारी के लिए धमकियां मिल चुकी हैं.
पिछले दिनों बीकानेर के एक कारोबारी को धमकाया गया था
वहीं पिछले दिनों बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ निवासी एक अन्य कारोबारी को भी रोहत गोदारा के नाम से धमकी देकर करोड़ो रुपये की रंगदारी मांगी गई थी. यह व्यापारी श्रीडूंगरगढ़ के मोमासर बास का रहने वाला है और उसका पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी में बड़ा कारोबार है. इस पीड़ित व्यापारी को बीते कई दिनों से गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी देने के लिए बार-बार फोन करके धमकाया जा रहा है.
.
Tags: Crime News, Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : April 27, 2024, 11:59 IST