BJP प्रदेश अध्यक्ष पूनिया का कांग्रेस पर पर बड़ा हमला, गहलोत सरकार को दी ये नसीहत Rajasthan News-Jaipur News-BJP state president Satish Poonias big attack on Congress


पूनिया बोले राज्य सरकार को पीएम केयर के नाम से ही चिढ़ है. केंद्र ऑक्सीजन दे रहा है पर राज्य सरकार के पास टैंकर ही नहीं है.
Politics on corona in rajasthan: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कोरोना प्रबंधन को लेकर
गहलोत सरकार पर बड़ा हमला बोला है. पूनिया ने कहा कि गहलोत सरकार पूरी तरह पॉलिटिकल नेगेटिविटी में उलझी हुई है. उनको पॉलिटिकल पॉजिटिविटी की दरकार है.

सरकार सियासत ना करे, ग्रामीण क्षेत्रों पर फोकस करे पूनिया ने कहा कि गहलोत सरकार सियासत ना करके ग्रामीण क्षेत्रों पर फोकस करे. सीएचसी का इंफ्रास्ट्रक्चर मजबूत किया जाए. पीएचसी पर भी ध्यान दें ताकि लोगों को बचाया जा सके. विपक्ष देश प्रदेश की जनता का मनोबल ना तोड़े और कोरोना के खिलाफ लड़ाई में केंद्र सरकार का सहयोग करें. पूनिया ने आरोप लगाया कि जहां-जहां भी कांग्रेस की सरकारें हैं वहां-वहां उनका प्रबंधन कमजोर है. नौकरशाही बेलगाम है और सरकार सही समय पर निर्णय नहीं ले पाती है.
सरकार रेमडेसिविर इंजेक्शन तक की व्यवस्था नहीं कर पाई पूनिया ने आरोपों की झड़ी लगाते हुये कहा कि सरकार रेमडेसिविर इंजेक्शन तक की व्यवस्था ठीक से नहीं कर पा रही है. मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का लाभ भी लोगों को नहीं मिल पा रहा है. बड़े अस्पतालों ने चिरंजीवी योजना को अभी तक मान्यता नहीं दी है. केंद्र सरकार 17 करोड़ लोगों को अब तक वैक्सीन लगवा चुकी है. गहलोत सरकार की अंदरुनी लड़ाई से भी कोरोना के खिलाफ जंग कमजोर हुई है. पिछले साल केंद्र सरकार ने सही समय पर लॉकडाउन लगाया था पूनिया ने कहा कि पिछले साल केंद्र सरकार ने सही समय पर लॉकडाउन लगाया था. 40000 करोड़ का नुकसान झेला लेकिन लोगों की जानें नहीं जाने दी. लेकिन इस बार न तो राहुल गांधी लॉकडाउन के पक्ष में थे और न ही अशोक गहलोत. इसकी वजह से आज यह नौबत आई है. सरकार लॉकडाउन का नामकरण तक ठीक से तय नहीं कर पाई.