Rajasthan
BJP and -Congress get support from star campaigners on Jaipur seats | जंग कमजोर सीटों पर हार थामने की, भाजपा-कांग्रेस को स्टार प्रचारकों का सहारा
जयपुरPublished: Nov 05, 2023 09:45:47 pm
जयपुर जिले में सात सीटें ऐसी जहां कांग्रेस को लगातार करना पड़ रहा है हार का सामना, भाजपा को भी दो सीटों पर लगातार करना पड़ रहा हार का सामना, कांग्रेस की रणनीति, कमजोर सीटों पर ज्यादा से ज्यादा स्टार प्रचारकों की रैली और रोड शो, 1990 से बस्सी से लगातार 7 चुनावों में कांग्रेस को जीत नसीब नहीं हुई
जयपुर। विधानसभा चुनाव में कमजोर सीटें भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों के लिए सिरदर्द बनी हुई हैं। अकेले जयपुर जिले में सात सीटें ऐसी हैं, जहां कांग्रेस को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दो सीटों पर भाजपा भी चुनाव हार रही है। ऐसे में दोनों ही दल कमजोर सीटों पर हार का क्रम तोड़ने की जद्दोजहद में जुटे हैं।