bjp announces star campaigner of gujarat 2022 no place for raje | वसुंधरा राजे की CM पद की दावेदारी पर उठे सवाल, गुजरात स्टार प्रचारकों की लिस्ट से नाम गायब
राजस्थान में बीजेपी के भीतर सब कुछ ठीक नहीं है, सीएम के चेहरे की घोषणा के लिए वसुंधरा राजे ने बीजेपी आलाकमान पर दबाव डालना शुरु कर दिया है, सूत्रों से जानकारी मिली है कि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मुख्यमंत्री उम्मीदवार के तौर पर उन्होने अपनी दावेदारी पेश की है लेकिन पार्टी राजे को सीएम फेस बनाने पर कितनी संजीदा वो गुजरात में बीजेपी के स्टार प्रटारकों की लिस्ट देख साफ हो रहा है।

राजनीति के जानकार इसे बीजेपी आलाकमान का बड़ा सख्त संदेश बता रहे है, उनके मुताबिक गुजरात विधानसभा चुनाव में वसुंधरा राजे का नाम स्टार प्रटारकों की सूची में शामिल नहीं करना राजे के की दावेदारी पर सवाल खड़े करना है। हम आपको ये भी बता दें कि राजस्थान दौरे पर आए गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पहले ही साफ कर चुके है कि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 पीएम मोदी के नाम पर लड़ा जाएगा, लेकिन वसुंधरा राजे ने बीजेपी के इस ऐलान को चुनौती दी है।