BJP Attack On The Demand For Reduction Of VAT On Petrol And Diesel – पेट्रोल-डीजल पर वैट कटौती की मांग पर भाजपा का हल्ला बोल


जयपुर। पेट्रोल-डीजल पर वैट नहीं घटाने से नाराज भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने बुधवार को सरकार के खिलाफ हल्ला बोला। भाजपा मुख्यालय से नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइंस फाटक की तरफ कूच किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही रोक दिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई। अब गुरुवार को भी कई जिलों में युवा मोर्चा कार्यकर्ता विरोध-प्रदर्शन करेंगे।
इस बीच प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पिछले तीन साल के गहलोत सरकार के कार्यकाल के दौरान राजस्थान में अपराधों में बेहताशा बढ़ोतरी हुई, लेकिन गहलोत केवल अपनी कुर्सी बचाने में ही व्यस्त रहे। मोर्चा पदाधिकारियों का कहना था कि जब केंद्र ने आम जनता को महंगाई से राहत देने के लिए पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में कमी कर दी तो फिर राजस्थान सरकार वैट की दरों में कमी करनी चाहिए। गुरुवार को भी प्रदेश के कई जिलों में इसी प्रकार का विरोध प्रदर्शन युवा मोर्चा कार्यकर्ता करेंगे।