Politics

BJP Foundation Day PM Modi Addresses Party Workers and Leaders | बीजेपी स्थापना दिवस पर बोले पीएम मोदी- देश का अमृतकाल पार्टी के हर कार्यकर्ता के लिए कर्तव्य काल है

भारतीय जनता पार्टी आज अपना 42वां स्थापना दिवस मना रही है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता और कार्यकर्ता मौजूद हैं। कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया। डिजिटल माध्यम से देशभर के बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

नई दिल्ली

Updated: April 06, 2022 10:47:10 am

भारतीय जनता पार्टी आज अपना 42वां स्थापना दिवस मना रही है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी के तमाम छोटे-बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। डिजिटल माध्यम से संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये वक्त देश का अमृतकाल है। हम आजादी का 75वां वर्ष मना रहे हैं। ऐसे में पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए ये कर्तव्य काल भी है। अपने संबोधन की शुरुआत पीएम मोदी ने सभी को शुभकामनाएं देकर की। उन्होंने कहा, भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी के सभी समर्पित कार्यकर्ताओं और अधिकारीगणों को शुभकामनाएं। उन्होंने कहा, आज नवरात्रि की पांचवीं तिथि है। आज के दिन हम सभी मां स्कंद माता की पूजा करते हैं। हमने देखा है मां स्कंद माता गरुड़ के आसन पर बिराजमान रहती है। अपने दोनों हाथों में कमल का फूल का थामे रहती हैं। मेरी प्रार्थना है कि मां का आशीर्वाद देशवासियों पर बीजेपी के कर्मठ कार्यकर्ता पर हमेशा बना रहे।

BJP Foundation Day PM Modi Addresses Party Workers and Leaders

BJP Foundation Day PM Modi Addresses Party Workers and Leaders

पीएम मोदी ने कहा कि, कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक भारत के संकल्प को भाजपा पूरा कर रही है। श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय, अटल बिहारी वाजपेयी, विजयाराजे सिंधिया, कुशाभाऊ ठाकरे से लेकर सभी हस्तियों ने जनसंघ से लेकर सरकार बनाने तक खुद को खपा दिया।

यह भी पढ़ें

दफ्तर से लेकर सदन तक भगवा टोपी में दिखेंगे बीजेपी सांसद, नेता व कार्यकर्ता, जानिए क्या है कारण

अब देश के पास नीति और नियत दोनों हैं

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि, हमारी सरकार राष्ट्रीयता की बात करती है और अब देश के पास नीति भी है नियत भी है। देश के पास निर्णय शक्ति भी है। हम लक्ष्य तय कर रहे हैं उनको पूरा भी कर रहे है। भारत के लिए लगातार नई संभावनाएं बन रही हैं। सरकार देश हित के ध्यान में रख कर फैसला ले रही है।

देश में दो तरह की राजनीति

एक राजनीति परिवार भक्ति और दूसरी राष्ट्रभक्ति की। अलग-अलग राज्यों में हमारे यहां कुछ राजनीतिक दल है जो सिर्फ अपने-अपने परिवार के हितों के लिए काम करते हैं। परिवारवादी सरकारों में परिवार के सदस्यों का स्थानीय निकायों से लेकर संसद में दबदबा रहता है। ये लोग भले ही अलग-अलग राज्यों में हों, लेकिन परिवारवाद के तार से जुड़े रहते हैं।

एक दूसरे के भ्रष्टाचार को छिपाकर रखते हैं। इनकी वजह से देश का बड़ा नुकसान हुआ है। इन्होंने देश के युवाओं को भी कभी आगे नहीं बढ़ने दिया। उनके साथ हमेशा विश्वासघात किया है।


सामाजिक पखवाड़े में बढ़चढ़ कर लें हिस्सा

बीजेपी आज से सामाजिक न्याय पखवाड़ा शुरू कर रही है। इस अभियान से सक्रियता से जुड़ें। सरकार जो प्रयास कर रही है, उसके प्रति लोगों को जागरूक करें। पार्टी मुझे जो आदेश करेगी, मैं भी कार्यकर्ता के तौर पर इसे पूरा करूंगा। मुझे विश्वास से हम मिलकर इसी तरह राष्ट्रसेवा के काम में अनवरत लगे रहें। आपके प्रयासों से देश अनंत ऊचाईयों तक पहुंचे यही आशा है।

देश में दो तरह की राजनीति

एक राजनीति परिवार भक्ति और दूसरी राष्ट्रभक्ति की। अलग-अलग राज्यों में हमारे यहां कुछ राजनीतिक दल है जो सिर्फ अपने-अपने परिवार के हितों के लिए काम करते हैं। परिवारवादी सरकारों में परिवार के सदस्यों का स्थानीय निकायों से लेकर संसद में दबदबा रहता है।

ये लोग भले ही अलग-अलग राज्यों में हों, लेकिन परिवारवाद के तार से जुड़े रहते हैं। एक दूसरे के भ्रष्टाचार को छिपाकर रखते हैं। इनकी वजह से देश का बड़ा नुकसान हुआ है। इन्होंने देश के युवाओं को भी कभी आगे नहीं बढ़ने दिया। उनके साथ हमेशा विश्वासघात किया है।

इस बार का स्थापना दिवस तीन वजहों से काफी अहम है

पीएम मोदी ने कहा कि इस बार का स्थापना दिवस तीन कारणों से काफी महत्वपूर्ण हैं। ये तीन कारण हैं….
1. इस समय हम देश की आजादी के 75वें वर्ष का पर्व मना रहे हैं। ये प्रेरणा का बहुत बड़ा अवसर है।
2. तेजी से बदलती हुई वैश्विक परिस्थितियां। भारत के लिए लगातार नई संभावनाएं बन रही हैं।
3. कुछ सप्ताह पहले चार राज्यों में बीजेपी की डबल इंजन की सरकारें वापस लौटीं। राज्यसभा में किसी पार्टी की संख्या 100 तक पहुंची है। तीन दशकों के बाद। वैश्विक दृष्टिकोण हो या फिर राष्ट्रीय दृष्टिकोण से देखें तो बीजेपी का दायित्व लगातार बढ़ रहा है। बीजेपी का हर कार्यकर्ता देश के सपनों का प्रतिनिधि है। देश के संकल्पों का प्रतिनिधि है।

जेपी ने नड्डा ने क्या कहा?

BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन हम सबके लिए बहुत खुशी का अवसर है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी की विकास यात्रा में अपने जीवन को लगाया है, ये यशस्वी प्रधानमंत्री का हमें संबोधन आज मिलेगा। मैं करोड़ों कार्यकर्ताओं की ओर से उनका हार्दिक अभिनंदन करता हूं।

यह भी पढ़ें

मणिपुर में बीजेपी के अगले मुख्यमंत्री पर फंसा पेच, सीएम पद को लेकर पार्टी में खींचतान

newsletter

अगली खबर

right-arrow

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj