Bjp government serves rich people interest only says p chidambaram | Special Interview: भाजपा अमीरों की, अमीरों द्वारा, अमीरों के हित की सरकार: पी. चिदंबरम
केंद्र की भाजपा सरकार में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने वर्तमान कार्यकाल का आखिरी बजट पेश किया। इस बजट को लेकर पत्रिका ने कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी. चिदंबरम का इंटरव्यू किया। चिदंबरम ने बजट और भाजपा सरकार से जुड़े प्रश्नों पर अपनी राय दी।
सवाल: अधिकतम शासन और न्यूनतम सरकार के दावे पर क्या कहेंगे?
चिदंबरम: वास्तव में न्यूनतम सरकारी नीति ने संघवाद को कमजोर कर दिया है, राज्य सरकारों को धन की कमी हो गई है और शासन के तीसरे स्तर- पंचायतों और नगर पालिकाओं को वस्तुत: शून्य कर दिया है। अधिकांश लोग अपनी सेवाओं के लिए सरकार के तीसरे स्तर पर निर्भर हैं लेकिन वह स्तर वस्तुत: मानव और वित्तीय संसाधनों से वंचित है। अर्थव्यवस्था और शासन के प्रति एनडीए के दृष्टिकोण में मूलभूत दोष यह है कि यह अमीरों के पक्ष में खड़ी दिखती है। यह अमीरों की, अमीरों द्वारा और अमीरों के लिए सरकार है।