bjp is with Nitish kumar but have not given up resolve to form BJP government in Bihar Samrat Choudhary big statement before floor test | ‘नीतीश के साथ हैं, लेकिन बिहार में BJP सरकार बनाने का संकल्प नहीं छोड़ा’, फ्लोर टेस्ट से पहले सम्राट चौधरी का बड़ा बयान
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि भाजपा ने जेडीयू चीफ नीतीश कुमार को सीएम के रूप में स्वीकार करके राज्य में अपनी सरकार बनाने का संकल्प नहीं छोड़ा है।
12 फरवरी को होने वाले फ्लोर टेस्ट से पहले बिहार के उप मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने साफ कर दिया कि भले आज बिहार में एनडीए की सरकार जरूर है, लेकिन संकल्प भाजपा की सरकार बनाने की है। बिहार भाजपा द्वारा आयोजित ‘धन्यवाद, सम्मान सह संकल्प सभा’ को संबोधित करते हुए उन्होंने बिहार में एनडीए सरकार बनने की पृष्ठभूमि की चर्चा करते हुए कहा कि बिहार की सत्ता से जंगलराज के प्रणेता को हटाने के लिए भाजपा ने यह प्रस्ताव स्वीकार किया। इस मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने अपने स्थान पर खड़े होकर एक मिनट तक ताली बजाकर पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया।