Rajasthan
Bjp jansunwai in bharatpur rajasthan: bar bala dance viral video | Video: मनोरंजन के लिए बुलाई बालाएं, भाजपा की जनसुनवाई में जमकर लगे लटके-झटके
जयपुरPublished: May 23, 2023 07:20:46 pm
भरतपुर के करीली ग्राम पंचायत से जुड़ा है मामला, कार्यक्रम जनसुनवाई का, भीड़ एकत्र करने के लिए युवतियों से कराया डांस, वीडियो वायरल, जिला प्रमुख जगत सिंह का था कार्यक्रम
जयपुर। भरतपुर जिले के नदबई पंचायत समिति की ग्राम पंचायत करीली में मंगलवार को जिला प्रमुख जगत सिंह के जनसुनवाई कार्यक्रम में युवती के डांस का वीडियो वायरल हुआ है। जनसुनवाई का कार्यक्रम ग्राम पंचायत सरपंच की ओर से कराया गया था। इसमें एक युवती डांस करती दिखाई दे रही है।