BJP MLA Ashok Lahoti says we are old history sheeter Sanganer road dispute Pushpendra Bhardwaj video viral rjsr – BJP MLA अशोक लाहोटी बोले

जयपुर. बीजेपी के सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी (BJP MLA Ashok Lahoti) का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में लाहोटी कह रहे हैं कि हम तो पुराने हिस्ट्रीशीटर हैं. 20-20 मुकदमें लग रहे हैं कोई फर्क ही नहीं पड़ता. इस वीडियो में लाहोटी कांग्रेस (Congress) को चैलेंज करते हुये कह रहे हैकि मैं आज इस मंच से चेतावनी दे रहा हूं. कांग्रेस के लोग कान खोलकर सुन लें और प्रशासन भी सुन लें. आज जो परंपरा शुरू हुई उसके बाद सांगानेर की धरती पर कोई भी कांग्रेस का मंत्री और मुख्यमंत्री कोई उद्घाटन करके बता दे.
यह वीडियो रविवार को सांगानेर के श्रीजी नगर का बताया जा रहा है. दरअसल सांगानेर के वार्ड नंबर 96 के श्रीजी नगर में एक सड़क के शिलान्यास को लेकर रविवार को विवाद हो गया था. श्रीजी नगर में नई सड़क बनने का काम शुरू हुआ है. विधायक अशोक लाहोटी को रविवार को सुबह 9 बजे इसका शिलान्यास करना था. लेकिन इस क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक पद के प्रत्याशी रहे पुष्पेंद्र भारद्वाज ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ उनसे पहले पहुंचकर सड़क का पूजन और शिलान्यास कर दिया. करीब दो घंटे बाद बीजेपी विधायक अशोक लाहोटी समर्थकों के साथ वहां पहुंचे तो शिलान्यास देख भड़क उठे.
दिनभर तनाव की स्थिति बनी रही
उसके बाद वहां बीजेपी और कांग्रेस में विकास को लेकर जबर्दस्त विवाद हो गया है. इसके चलते अशोक लाहोटी और पुष्पेंद्र भारद्वाज तथा उनके कार्यकर्ता आमने-सामने हो गये. इससे दिनभर तनाव की स्थिति बनी रही और दोनों खेमे एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करते रहे.
आक्रोशित विधायक लाहोटी बोले किसी को सांगानेर में घुसने नहीं देंगे
उसके बाद विधायक लाहोटी ने वहां लगाये गये मंच पर चढ़कर ऐलान किया कि किसी कांग्रेस लीडर को सांगानेर में घुसने नहीं देंगे. लाहोटी ने कहा कि विश्वविद्यालय में राजनीति करते करते कई मुकदमे झेले हैं. हिस्ट्रीशीटर रहा हूं और मुकदमे लग जाएंगे. क्या फर्क पड़ता है? वहीं कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज के समर्थकों ने भी लाहोटी के खिलाफ दिनभर मोर्चा खोले रखा.
भारद्वाज ने लगाये ये आरोप
दूसरी तरफ कांग्रेस नेता पुष्पेंद्र भारद्वाज का कहना था कि उनके प्रयासों से राशि स्वीकृत हुई है. इसलिये विधायक लाहोटी को शिलान्यास का कोई हक नहीं है. उन्हें शिलान्यास ही करना है तो अपने विधायक कोष से सड़क स्वीकृत कराएं. हम समय पर शिलान्यास करने पहुंचे थे. विधायक आये ही नहीं. उल्टे उन्होंने अधिकारियों को धमकाया. उन्हें अपशब्द भी कहे तो जनता उनका विरोध करेगी ही.
आपके शहर से (जयपुर)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: BJP Congress, Rajasthan latest news, Rajasthan news in hindi, Rajasthan News Update