BJP MLA Balmukundacharya in trouble as FIR registered him on charges of assault | FIR Against Balmukund Acharya : भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य की मुश्किलें बढ़ी, इस मामलें को लेकर दर्ज हुई एफआईआर
जयपुरPublished: Dec 09, 2023 09:00:54 pm
FIR Registered Against Balmukund Acharya : भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य की मुश्किलें बढ़ी, मारपीट करने के आरोप में एफआईआर दर्ज जयपुर। हवामहल सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की टिकट पर विधायक चुने गए मालबालमुकुन्दाचार्य की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
FIR Registered Against Balmukund Acharya
FIR Registered Against Balmukund Acharya : भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य की मुश्किलें बढ़ी, मारपीट करने के आरोप में एफआईआर दर्ज जयपुर। हवामहल सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की टिकट पर विधायक चुने गए मालबालमुकुन्दाचार्य की मुश्किलें बढ़ गई हैं। राजधानी के करधनी थाने में उनके खिलाफ जमीन पर अवैध कब्जा करने का प्रयास और मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। इस संबंध में पीडि़त हाथोज निवासी सूरजमल ने 4 दिसंबर को इस्तगासे से मारपीट और एससी-एसटी का मुकदमा दर्ज करवाया है।