Rajasthan

BJP MLA Madan Dilawar Bitter words Threatened to beat up Congress leaders Satish Poonia controversial statement rjsr

कोटा/बूंदी. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) की ओर से कांग्रेस (Congress) को लेकर दिये गये बयान के बाद राजस्थान में राजनीति गरमा गई है. पूनिया की ओर से कोटा में कांग्रेस की तुलना जूते से करने के बाद यह मामला तूल पकड़ गया है. उनके इस बयान के बाद जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनको काले झंडे दिखाये वहीं उनका काफिला रोककर उस पर पथराव कर दिया. कांग्रेस जहां बयान को लेकर आक्रोशित है वहीं बीजेपी (BJP) पूनिया पर हमले को लेकर. अब इस मामले में बयानबाजी भी तीखी होती जा रही है. इससे माहौल लगातार गरमाता जा रहा है. धरने-प्रदर्शन और कड़वाहट भरे बयानों की बयार बह रही है. अब इस मामले में बीजेपी विधायक मदन दिलावर ने विवादास्पद बयान दिया है.

बीजेपी के विधायक एवं प्रदेश महासचिव मदन दिलावर ने कोटा में देर रात प्रदर्शन के दौरान आईजी को धमकी दी कि अगर सतीश पूनिया की कार पर हमला करने वाले कांग्रेसी नेताओं को गिरफ्तार नहीं किया तो बीजेपी के नेता कांग्रेसी नेताओं को पटक-पटककर मारेंगे. उन्हें सड़क पर नहीं निकलने देंगे. बीजेपी नेताओं कार्यकर्ताओं ने रविवार को रातभर कोटा में आईजी दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन किया. उनकी मांग है कि सतीश पूनिया की कार पर हमला करने वाले कांग्रेसी नेताओं को गिरफ्तार करे. पुलिस इस मामले में दो कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ केस दर्ज कर चुकी है.

कोटा में यह कहा था बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष पूनिया ने
पूनिया ने रविवार को कोटा प्रवास के दौरान मीडिया से बात करते हुये कांग्रेस पर तंज कसा था. पूनिया ने कहा था ‘कांग्रेस बीजेपी की नकल करती है. लेकिन उसे ऐसा करने में उसे सात जन्म लग जाएंगे. कांग्रेस बीजेपी के जूते की भी बराबरी नहीं कर सकती है. पूनिया ने यह बयान कांग्रेस एवं सरकार समर्थित विधायकों के जयपुर में हो रहे दो दिवसीय चिंतन शिविर के परिप्रेक्ष्य में दिया था. पूनिया ने कहा की बीजेपी ने चिंतन शिविर किया था, लेकिन कांग्रेस अब चिंता में है.

पूनिया का काफिला रोका, काले झंडे दिखाये
पूनिया का यह बयान बाद में तूल पकड़ गया. उनके इस बयान से कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता आक्रोशित हो गये. कोटा से जाते समय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोटा-जयपुर हाईवे पर बूंदी जिले में पूनिया के काफिले को रोक लिया. बाद में कांग्रेस नेता राजेंद्र सांखला के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ ने सतीश पूनिया को काले झंडे दिखाए और आक्रोश जताया. बताया जा रहा है कि इस दौरान उनकी गाड़ी पर पथराव भी किया गया. इससे पूनिया का काफिला काफी समय तक वहां रुका रहा.

कांग्रेस के नेताओं को कोटा में नहीं घुसने देने की चेतावनी
बाद में इस मसले को लेकर बीजेपी कार्यकर्ता उग्र हो गये. करीब आधा दर्जन पूर्व व वर्तमान विधायकों सहित कई बीजेपी नेताओं की मौजूदगी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आईजी कार्यालय के बाहर धरना दे दिया. बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस के नेताओं को कोटा में नहीं घुसने देने की चेतावनी दी. उन्होंने हमले को लेकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की. बीजेपी नेताओं के धरने के चलते मुख्य रास्ता जाम हो गया. एडिशनल एसपी सहित पुलिस व आरएसी का भारी जाब्ता मौजूद रहा. उसके बाद आक्रोशित नेता रातभर से वहां धरने पर डटे हैं.

(इनपुट- ओमप्रकाश मारू, चैन सिंह तंवर) 

आपके शहर से (जयपुर)

  • BJP विधायक मदन दिलावर ने दी धमकी, कहा-कांग्रेस नेताओं को पटक-पटककर मारेंगे, पढ़ें पूरा केस

    BJP विधायक मदन दिलावर ने दी धमकी, कहा-कांग्रेस नेताओं को पटक-पटककर मारेंगे, पढ़ें पूरा केस

  • बहनों की ख्वाहिश पूरी करने भाई हेलिकॉप्टर से लाया उनके लिये भाभी, स्वागत में उमड़ पड़ा शहर

    बहनों की ख्वाहिश पूरी करने भाई हेलिकॉप्टर से लाया उनके लिये भाभी, स्वागत में उमड़ पड़ा शहर

  • बड़े भाई ने किया छोटे भाई की 22 साल की पत्नी से रेप, आधी रात को आ धमका कमरे में, दी ये धमकी

    बड़े भाई ने किया छोटे भाई की 22 साल की पत्नी से रेप, आधी रात को आ धमका कमरे में, दी ये धमकी

  • जाह्नवी कपूर का जलवा, Rajasthan के छोटे से गांव में शिरकत करने हेलीकॉप्टर से पहुंची

    जाह्नवी कपूर का जलवा, Rajasthan के छोटे से गांव में शिरकत करने हेलीकॉप्टर से पहुंची

  • Indian Railways: मथुरा-जयपुर पैसेंजर और बांदीकुई-आगरा ट्रेन 7 फरवरी से फिर से होंगी शुरू, देखें शेड्यूल

    Indian Railways: मथुरा-जयपुर पैसेंजर और बांदीकुई-आगरा ट्रेन 7 फरवरी से फिर से होंगी शुरू, देखें शेड्यूल

  • Rajasthan का वो गांव जो एक रात में हो गया था वीरान, फिर नहीं बस पाया, जानिए पूरी कहानी

    Rajasthan का वो गांव जो एक रात में हो गया था वीरान, फिर नहीं बस पाया, जानिए पूरी कहानी

  • REET में चीट: फूफा भजनलाल से पेपर मिलने की खुशी नहीं पचा पाई भतीजी, रिश्तेदारों पहुंचे गए SOG के पास

    REET में चीट: फूफा भजनलाल से पेपर मिलने की खुशी नहीं पचा पाई भतीजी, रिश्तेदारों पहुंचे गए SOG के पास

  • 10 साल में करोड़पति बने 'मिनी इजराइल' के 40 किसान, चलते हैं लग्जरी गाड़ियों में

    10 साल में करोड़पति बने ‘मिनी इजराइल’ के 40 किसान, चलते हैं लग्जरी गाड़ियों में

  • अमेरिका से लौटे किसान ने छत पर रखवाया ट्रैक्टर, खर्च किए 6 लाख, दूर से आता है नजर, दिलचस्प है वजह

    अमेरिका से लौटे किसान ने छत पर रखवाया ट्रैक्टर, खर्च किए 6 लाख, दूर से आता है नजर, दिलचस्प है वजह

  • लता मंगेशकर ने दिया था राजस्थान को यह बड़ा तोहफा, निधन पर याद कर भावुक हुये लोग

    लता मंगेशकर ने दिया था राजस्थान को यह बड़ा तोहफा, निधन पर याद कर भावुक हुये लोग

  • दिल्ली से आगरा और जयपुर NH पर होंगे 75-75 EV चार्जिंग प्वाइंट, ये देश के पहले इलेक्ट्रिक हाईवे

    दिल्ली से आगरा और जयपुर NH पर होंगे 75-75 EV चार्जिंग प्वाइंट, ये देश के पहले इलेक्ट्रिक हाईवे

Tags: BJP Congress, Rajasthan latest news, Rajasthan news, Satish Poonia

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj