100 साल से इस गली में कैंची में लगाई जा रही है धार, मात्र 10 रुपए से होती है शुरुआत

निखिल स्वामी/बीकानेर. आमतौर पर सभी घरों में कैंची जरूर मिल जाती है. कई बार कैंची का उपयोग ज्यादा होने पर कैंची की धार खत्म हो जाती है या कैंची खराब हो जाती है. इस वजह से लोग को कैंची को ठीक करवाने और धार करवाने के लिए इधर उधर भटकना पड़ता है और कैंची पूरी तरह ठीक भी नहीं होती है. ऐसे में बीकानेर में एक ऐसी गली है जहां सिर्फ कैंची ही ठीक होती है.
यहां मात्र 10 रुपए से लेकर 150 रुपए में कैंची को धार करवाई जाती है. साथ ही कैंची 30 से 200 रुपए तक ठीक हो जाती है. इस गली में कैंची की पांच दुकानें है जहां सिर्फ कैंची ठीक होती है. इस वजह से इस गली का नाम कैंची गली पड़ा है. यहां कैंची को ठीक करवाने और कैंची के धार करवाने के लिए सैकड़ों किलोमीटर दूर से लोग आते है.
दुकानदार गौरीशंकर डांगी ने बताया कि उनकी यहां 100 साल पुरानी दुकान है. वह चौथी पीढ़ी है और उनका बेटा भी है जो इस काम में उनका सहयोग करता है. वह बताते है कि यहां हर प्रकार की कैंची को ठीक किया जाता है. जो 30 रुपए से लेकर 200 रुपए लग जाते है. वहीं, जो नई कैंची के 20 रुपए, दर्जी कैंची के 50 रुपए, घेरलू कैंची के 30 रुपए लिए जाते है. कई बार तो वे 10 रुपए में ही कैंची की धार कर देते है. उन्होंने ने बताया कि कैंची की धार व ठीक करवाने के लिए ग्रामीण के साथ शहरी लोग भी यहां आते है. रोजाना अभी तो 50 से 70 लोग आते है, लेकिन सीजन में इसकी डिमांड बढ़ जाती है. जिससे रोजाना 300 से 500 लोग आते है. जब फसल काटनी होती है तो कैंची की आवश्यकता होती है.
.
FIRST PUBLISHED : August 12, 2023, 11:30 IST