Rajasthan

Bandra-Jodhpur Express accident: घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान, 4 ट्रेनें की रद्द, पढ़ें अपडेट

हाइलाइट्स

जोधपुर रेल खंड में सोमवार तड़के हुआ था हादसा
बांद्रा-जोधपुर एक्सप्रेस के 3 एसी और 10 रिजर्वेशन कोच पटरी से उतरे हैं
गंभीर घायलों को 1-1 लाख और मामूली रूप से घायल हुए यात्रियों को 25-25 रुपये दिए जाएंगे

रंजन दवे.

जोधपुर. बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस हादसे (Bandra Terminus-Jodhpur Suryanagari Express accident) में घायल हुए यात्रियों के लिए राहत पहुंचाने के लिए आर्थिक सहायता की घोषणा की गई है. रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने मुआवजा राशि (Compensation Amount) की घोषणा करते हुए ट्वीट कर दी इसकी जानकारी दी. रेल मंत्री ने गंभीर घायलों को एक-एक लाख रुपये और मामूली घायलों को 25-25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है. इस हादसे के बाद इस रेलवे ट्रैक पर रेल यातायात बाधित हो गया है. इसके कारण कई गाड़ियों का रूट बदल दिया गया है और चार ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

गाड़ी संख्या 12480 बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 13 डिब्बे सोमवार को तड़के 3.27 बजे जोधपुर मंडल के राजकियावास-बोमादरा रेलखंड के मध्य डिरेल हो गए थे. गनीमत रही इसमें किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. दुर्घटना में घायल हुए यात्रियों को इलाज के लिए पाली और मारवाड़ जंक्शन भेजा गया है. जबकि शेष बचे 9 रैक को जोधपुर लाया गया है. डिरेल हुए कोच में 3 एसी और 10 रिजर्वेशन कोच शामिल हैं.

आपके शहर से (जोधपुर)

Bandra Terminus-Jodhpur Suryanagari Express accident update, Bandra-Jodhpur Express accident latest news, 12480 Bandra Terminus-Jodhpur Suryanagari Express accident latest news, Bandra-Jodhpur Express accident compensation announced for injured, railway minister Ashwani Vaishnav tweet, railway news, irctc, indian railway, railway update news, pali news, jodhpur news, rajasthan news, बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस हादसा अपडेट, बांद्रा-जोधपुर एक्सप्रेस हादसा ताजा समाचार, 12480 बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस हादसा ताजा समाचार, बांद्रा-जोधपुर एक्सप्रेस हादसे के घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान, रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ट्वीट, रेलवे समाचार, आईआरसीटीसी, भारतीय रेलवे, रेलवे अपडेट समाचार, पाली समाचार, जोधपुर समाचार, राजस्थान समाचार

रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने ट्वीट कर मुआवजे की जानकारी दी.

हादसे का कारण पटरी में क्रेक होना माना जा रहा है
रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने घटना की जानकारी लेते हुए घायलों के लिए राहत पैकेज की घोषणा की है. घटना की जानकारी मिलने पर जोधपुर डीआरएम गीतिका पांडे भी मौके पर पहुंची. प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण पटरी में क्रेक होना माना जा रहा है. राहत और बचाव कार्य जारी हैं. घायलों को बसों के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया. जानकारी के अनुसार करीबन 24 यात्रियों के इस हादसे में चोटें आई हैं. यात्रियों के लिए हेल्प डेस्क भी स्थापित की गई है. रेल मंत्री ने गंभीर रूप से घायलों के लिए एक-एक लाख रुपये और आंशिक घायलों के लिए 25-25 हजार रुपये की आर्थिक की मदद की घोषणा की है.

प्रभावित मार्ग की चार ट्रेनों को किया रद्द
हादसे के कारण इस मार्ग की कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है. वहीं कुछ का मार्ग बदला गया है. रेलवे प्रशासन के अनुसार लूनी, समदड़ी भीलड़ी होकर मार्ग परिवर्तित की गई गाड़ियों के यात्रियों की सुविधा के लिए समदड़ी, जालोर और मारवाड़ भीनमाल स्टेशनों पर ट्रेनों का ठहराव होगा. गाड़ी संख्या 22473 बीकानेर- बांद्रा टर्मिनस ट्रेन को 2 जनवरी को परिवर्तित मार्ग लूनी-भीलड़ी-पाटन और महेसाना होकर संचालित किया जाएगा. इसके अलावा चार ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इनमें गाड़ी संख्या 14819 जोधपुर-साबरमती, गाड़ी संख्या 14804 साबरमती-जैसलमेर और गाड़ी संख्या 14893 जोधपुर-पालनपुर ट्रेन 2 जनवरी को रद्द रहेगी. इनके अलावा गाड़ी संख्या 14894 पालनपुर–जोधपुर ट्रेन 3 जनवरी को रद्द रहेगी.

Tags: Indian Railway news, Jodhpur News, Rajasthan news, Train accident

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj