Politics

BJP President JP Nadda Letter To Public Ask What Kind Of India Do You Want By 2047 | BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा की जनता के नाम चिट्ठी, पूछा 2047 तक कैसा भारत चाहिए?

देश के कई राज्यों में हुई हिंसा के बीच भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देश की जनता के नाम चिट्ठी लिखी है। उन्होंने इस चिट्ठी में ना सिर्फ जनता से सवाल पूछा है कि आपको 2047 में कैसा भारत चाहिए बल्कि विरोधियों पर भी जमकर निशाना साधा है।

नई दिल्ली

Published: April 18, 2022 11:34:34 am

देश के अलग-अलग राज्यों में लगातार हो रही हिंसक घटनाओं और विपक्ष के आरोपों के बीच भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने देश की जनता के नाम एक खत लिखा है। उन्होंने अपनी चिट्ठी में कांग्रेस पर निशाना साधा है और देश की सबसे पुरानी पार्टी से सवाल भी किए हैं। यही नहीं इस खत में बीजेपी अध्यक्ष ने जनता से ये पूछा कि उन्हें 2027 में किस तरह का भारत चाहिए। अपने खत में जेपी नड्डा ने कांग्रेस राज के दौरान हुए दंगों की याद दिलाई है। जेपी नड्डा ने लिखा कि कांग्रेस राजस्थान के करौली में हुई हिंसा पर शांत क्यों है? पूर्व पीएम राजीव गांधी ने कहा था जब कोई बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है।

BJP President JP Nadda Letter To Public Ask What Kind Of India Do You Want By 2047

BJP President JP Nadda Letter To Public Ask What Kind Of India Do You Want By 2047

जेपी नड्डा ने विभिन्न राज्यों में हो रहे बवाल पर भी अपनी बात कही। उन्होंने खत में बंगाल और केरल का जिक्र करते हुए कहा कि वहां पर बीजेपी कार्यक्रताओं की हत्या की जा रही है। महाराष्ट्र में दो कैबिनेट मंत्री जेल में है। लेकिन कांग्रेस इस मामले में पूरी तरह चुप है क्यों?

यह भी पढ़ें

BJP अध्यक्ष जेपी Nadda ने क्यों की विदेशी दूतों के साथ मीटिंग? पीछे है बड़ा प्लान

देश का युवा अवसर चाहता है बाधाएं नहीं
अपने पत्र में जेपी नड्डा ने लिखा है कि देश के युवा अवसर चाहते हैं, बाधाएं नहीं। इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष से भी अनुरोध किया कि वह विकास की राजनीति करें, ना कि बदले और नफरत की राजनीति।

चिट्ठी में जेपी नड्डा ने लिखा- वोटबैंक की राजनीति के लिए दशकों से अजामजिक तत्वों के साथ समझौता किया जाता रहा है। पांच राज्य में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों ने वौटबैंक की राजनीति करने वालों की आंखे खोल दी हैं। भारत का युवा विकास चाहता है विनाश नहीं।

आत्ममंथन करें विपक्षी पार्टियां
विपक्ष को आत्ममंथन करना चाहिए कि इतने दशकों तक देश पर शासन करने वाली पार्टियां अब इतिहास के हाशिये पर क्यों सिमट कर रह गई हैं। जेपी नड्डा ने देश की जनता से सवाल भी किया है कि आखिर उन्हें 2047 में किस तरह का भारत चाहिए?

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लोगों से आगे की सोच और 2047 में भारत के लिए योजना बनाने का आग्रह किया। उन्होंने खत में लिखा कि, जब हम 2047 में स्वतंत्रता के 100 वर्ष पूरे करेंगे तो देश कैसा होगा? ष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया में देश के युवाओं के सक्रिय योगदान की भी मांग करते हुए कहा कि भारत का युवा अवसर चाहता है, ना कि बाधा।

यह भी पढ़ें

JP Nadda Rajasthan Visit : आखिर पूर्वी राजस्थान का ही क्यों बना BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष का मौजूदा दौरा? जानें वजह

newsletter

अगली खबर

right-arrow

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj