BJP Protest against Bilawal Bhutto: भाजपा का बिलावल भुट्टो जरदारी के खिलाफ पाक उच्चायोग पर प्रचंड प्रदर्शन, माफी मांगे पाकिस्तान
BJP Protest against Bilawal Bhutto Zardari: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर इन दिनों विदेश दौरे पर हैं. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में विदेश मंत्री ने जमकर लताड़ लगाई थी. इसके बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी (Bilawal Bhutto Zardari) ने भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना अभद्र भाषा का प्रयोग किया है.
बिलावल भुट्टो जरदारी ने न्यूयॉर्क में पीएम मोदी के खिलाफ ‘गुजरात का कसाई’ जैसे अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया है. उन्होंने सभी हदों को पार करते हुए यह भी कहा, ‘ओसामा बिन लादेन मर गया है, लेकिन गुजरात का कसाई नरेंद्र मोदी अभी भी जीवित है.’ इस अशोभनीय बयान के बाद से भारत के सभी राज्यों में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. पाकिस्तानी उच्चायोग पर दिल्ली भाजपा ने जोरदार प्रदर्शन किया है.
बताते चलें कि बिलावल ने बीते दिवस गुरुवार को न्यूयॉर्क में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था कि भारत सरकार गांधी की विचारधारा में विश्वास नहीं करती है, बल्कि उनके हत्यारे के सिद्धांतों में विश्वास करती है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार हिटलर से प्रभावित है.
आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)
बिलावल ने भारत पर गंभीर आरोप लगाते हुए यह भी कहा था कि लाहौर में जौहर टाउन विस्फोट में भारतीय संलिप्तता के सबूत हैं. उन्होंने मांग की कि पाकिस्तान में आतंकवाद के लिए जिम्मेदार तत्वों को कानून के कठघरे में लाया जाए. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में आतंकवाद विदेशों से प्रायोजित है.
इस सबके के बाद भाजपा उच्चायोग पर प्रदर्शन कर रही है. बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उच्चायोग के पास डटे हुए हैं. प्रदेश भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की अगुआई में भाजपा कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग की हुई है. खबर लिखे जाने तक प्रदर्शनकारी उच्चायोग के पास डटे हुए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BJP, Delhi news, PM Modi
FIRST PUBLISHED : December 16, 2022, 15:56 IST