Bjp Rajasthan Eye Sc-St Vote Bank Special Preparation Political News | किस करवट बैठेगा एससी-एसटी वोटबैंक, भाजपा ने जमाई नजरें
जयपुरPublished: Apr 21, 2023 01:10:52 pm
प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियों ने वोटबैंक को खंगालना शुरू कर दिया है। भाजपा ने अब एससी-एसटी वोटबैंक पर नजरें जमाई है। प्रदेश में करीब 30 प्रतिशत इस वोटबैंक का किसी भी पार्टी की हार और जीत में अहम योगदान है। यही वजह है कि पार्टी इस वोटबैंक को अपनी ओर खींचने में लगी हुई है।
किस करवट बैठेगा एससी-एसटी वोटबैंक, भाजपा ने जमाई नजरें
जयपुर। प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आता जा रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक पार्टियों ने वोटबैंक को खंगालना शुरू कर दिया है। भाजपा ने अब एससी-एसटी वोटबैंक पर नजरें जमाई है। प्रदेश में करीब 30 प्रतिशत इस वोटबैंक का किसी भी पार्टी की हार और जीत में अहम योगदान है। यही वजह है कि पार्टी इस वोटबैंक को अपनी ओर खींचने में लगी हुई है। पार्टी सूत्रों की मानें तो एससी मतदाता 17 फीसदी और एसटी 13 प्रतिशत हैं। इसे कांग्रेस का परंपरागत वोटबैंक माना जाता है।
ऐसे में भाजपा इसे अपने पक्ष में लेने के लिए मोदी सरकार की एससी-एसटी को लेकर बनी योजनाओं को इनके बीच लेकर जाया जाएगा। पार्टी ने सभी 200 सीटों के लिए पूर्णकालिक और अल्पकालीन विस्तारक बनाए हैं। मगर एससी और एसटी बाहुल्य सीटों पर भी विशेष फोकस किया गया है। एसटी के 100 बूथों के लिए अलग से 46 और एससी के 100 बूथों के लिए 25 अलग से पूर्णकालिक विस्तारक लगाए गए हैं, जो इन बूथ पर काम करके केंद्र की योजनाओं के जरिये भाजपा के पक्ष में माहौल बनाएंगे। ये विस्तारक घर—घर पहुंच केंद्र की मोदी सरकार की योजनाओं की जानकारी देंगे। साथ ही पार्टी की रीति और नीति से योजनाओं के लाभार्थियों को जोड़ने का काम करेंगे।