| BJP Rajasthan Prabhari List

Last Updated:December 08, 2025, 18:48 IST
BJP Rajasthan Jila Prabhari List : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने राजस्थान के 44 जिलों में नए प्रभारी और सहप्रभारी नियुक्त किए, जिससे संगठन बूथ स्तर तक मजबूत और सक्रिय मोड में आ गया है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़
सुधीर शर्मा/जयपुर. राजस्थान भाजपा संगठन में बड़े स्तर पर फेरबदल करते हुए प्रदेश नेतृत्व ने जिलेवार नए प्रभारी और सहप्रभारी नियुक्त कर दिए हैं. यह महत्वपूर्ण नियुक्तियां भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के निर्देश पर की गई हैं. प्रदेश संगठन ने कुल 44 जिलों में प्रभारी और सहप्रभारी तैनात किए हैं ताकि आगामी राजनीतिक गतिविधियों, सदस्यता अभियानों, संगठन विस्तार और जमीनी मजबूती को नए सिरे से तेज गति मिल सके. हाल ही में घोषित हुए जिलाध्यक्षों की सूची के बाद यह दूसरी बड़ी संगठनात्मक घोषणा मानी जा रही है, जिससे भाजपा का जिला ढांचा अब पूरी तरह मजबूत होकर सक्रिय मोड में आ चुका है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि यह बदलाव संगठन को बूथ स्तर तक अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने सभी 44 जिलों में प्रभारी और सहप्रभारी नियुक्त करते हुए यह स्पष्ट संदेश दिया है कि संगठन अब आने वाले महीनों में गांव-गांव, बूथ-बूथ तक व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाएगा. नई नियुक्तियों के साथ पार्टी ने यह भी संकेत दिया है कि अभी और भी संगठनात्मक घोषणाएं की जा सकती हैं, ताकि हाल ही में घोषित जिलाध्यक्षों के साथ तालमेल बनाते हुए मजबूत टीम तैयार हो सके. प्रदेश संगठन का मानना है कि जिलेवार प्रभारियों की नियुक्ति से न केवल संगठनात्मक गतिविधियों की मॉनिटरिंग आसान होगी, बल्कि जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं की सक्रियता भी कई गुना बढ़ेगी. प्रभारियों से स्पष्ट रूप से कहा गया है कि वे नियुक्त जिलाध्यक्षों के साथ मिलकर जिला कोर कमेटी, मंडल स्तर की बैठकों और बूथ समितियों के पुनर्गठन में सक्रिय भूमिका निभाएं.
जिलाध्यक्षों की नई सूची के बाद दूसरा बड़ा कदमहाल ही में भाजपा ने राजस्थान के 44 जिलों में जिलाध्यक्षों की पूरी सूची जारी की थी, जिसमें कई नए चेहरे सामने आए थे. जिलाध्यक्ष बदलने के बाद अब प्रभारी और सहप्रभारी नियुक्त कर संगठन ने अपना पूरा जिला ढांचा एक बार फिर पूरी तरह री-शेप कर दिया है. प्रदेश नेतृत्व का यह मानना है कि भाजपा 2025-26 की राजनीतिक चुनौतियों को देखते हुए बूथ मजबूत करने, युवा कार्यकर्ताओं को व्यवस्थित रूप से जोड़ने और संगठनात्मक अनुशासन को और तेज़ करने की दिशा में बहुत फोकस्ड तरीके से आगे बढ़ रही है. नए जिलाध्यक्षों के साथ प्रभारी और सहप्रभारी की तैनाती से यह स्पष्ट हो गया है कि प्रत्येक जिला अब दोहरी निगरानी में रहेगा ताकि कोई भी कार्यक्रम, अभियान या राजनीतिक मुद्दा जमीनी स्तर पर कमजोर न पड़े.
44 जिलों में जिम्मेदारियां तयप्रदेश भाजपा की इस घोषणा के बाद पूरे राज्य के कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है. प्रभारी-सहप्रभारी नियुक्त होने से जिला इकाइयों में तालमेल और कार्य विभाजन और सुगठित हो जाएगा. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि यह पुनर्गठन भाजपा की उस रणनीति का हिस्सा है जिसके तहत राजस्थान में संगठन को लगातार एक्टिव मोड में रखा जा रहा है. पार्टी संगठन का मानना है कि 44 जिलों में नए प्रभारियों की तैनाती सीधे-सीधे बूथ स्तर तक राजनीतिक संवाद बढ़ाने, समाज के हर वर्ग तक पहुंच मजबूत करने और पार्टी कार्यक्रमों को व्यापक स्तर पर सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.
About the AuthorAnand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
December 08, 2025, 18:48 IST
homerajasthan
BJP में बड़ा बदलाव! एक झटके में बदली पूरी जिलों की कमान, 44 नई तैनातियां



