BJP Sahyog Programme More Than 100 People Problem Solve By Union Minister


सहयोग कार्यक्रम का उद्घाटन करते बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा.
BJP Sahyog Programme: सहयोग कार्यक्रम के पहले दिन मुख्यतः स्वास्थ्य मंत्रालय से जुड़ी अपनी समस्याओं को लेकर के लोग केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया से मिलने आए थे.
नई दिल्ली. सहयोग कार्यक्रम के पहले दिन 100 से भी अधिक पार्टी के कार्यकर्ताओं और आम लोगों ने केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया से मदद मांगी. न्यूज़18 को सहयोग के संयोजक नवीन सिन्हा ने बताया कि सभी आगंतुकों की समस्या का तुरंत निपटारा केंद्रीय मंत्री ने कर दिया. न्यूज़18 के साथ बातचीत में नवीन सिन्हा ने कहा कि सहयोग के दूसरे भाग के पहले दिन मुख्यतः स्वास्थ्य मंत्रालय से जुड़ी अपनी समस्याओं को लेकर के लोग केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया से मिलने आए थे.
उनकी समस्याओं का निपटारा स्वास्थ्य मंत्री ने उसी समय कर दिया. साथ ही साथ कुछ आगंतुकों ने अन्य मंत्रालयों जैसे शिक्षा मंत्रालय से जुड़ी अपनी समस्या केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया को बताई जिसे उन्होंने संबंधित मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर भेज दी. नवीन सिन्हा का कहना है कि कुछ लोग विभिन्न राज्यों के स्वास्थ्य से संबंधित समस्या लेकर के आए थे जिसे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने उन राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रालय को भेज दिया.
EXCLUSIVE : चीन के साथ वार्ता में क्यों नहीं निकला कोई रास्ता? सामने आई वजह
इस हफ्ते ये मंत्री आएंगे सहयोग कार्यक्रम में
नवीन सिन्हा ने न्यूज़18 को बताया कि सहयोग कार्यक्रम के पहले दिन केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया आए थे. अन्य दिन केंद्रीय मंत्री किरेण रिजिजू, अनुराग सिंह ठाकुर और अश्विनी वैष्णव आएंगे. शुक्रवार को दशहरे के अवकाश के कारण सहयोग कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा.
इस तरह मिलती है मंत्रियों के पार्टी कार्यालय में आने की जानकारी
न्यूज़18 को सहयोग कार्यक्रम के संयोजक नवीन सिन्हा ने बताया पार्टी कार्यकर्ताओं और आम लोगों को मीडिया के माध्यम के साथ-साथ सहयोग कार्यक्रम में आने वाले मंत्रियों की जानकारी सभी राज्यों के पार्टी कार्यालय में भेजी जाती है. इसके साथ ही साथ सहयोग कार्यक्रम में आने वाले मंत्रियों की पूरी सूचना वेबसाइट पर भी उपलब्ध रहती है. गौरतलब है कि सोमवार को सहयोग कार्यक्रम का उद्घाटन बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.