मंत्री किरोड़ी लाल मीणा पर एक्शन! भाजपा ने भेजा कारण बताओ नोटिस, 3 दिन का दिया समय

Last Updated:February 10, 2025, 22:22 IST
राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को कारण बताओ नोटिस भेजा है. इसमें साफ तौर पर किरोड़ी मीणा पर भारतीय जनता पार्टी के अनुशासन…और पढ़ें
मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को कारण बताओ नोटिस भेजा है.
हाइलाइट्स
भाजपा ने मंत्री किरोड़ी लाल मीणा को नोटिस भेजा।मीणा को 3 दिन में जवाब देना होगा।फोन टैपिंग बयान पर पार्टी ने कड़ा रुख अपनाया।
जयपुर. राजस्थान सरकार में मंत्री और भाजपा नेता डॉ किरोड़ी लाल को पार्टी ने कारण बताओ नोटिस दिया है. पार्टी और सरकार के खिलाफ उनके कुछ बयानों को लेकर उनसे 3 दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है. पिछले दिनों किरोड़ी लाल मीणा ने कहा था कि उनका फोन टैप हो रहा है. यह मुद्दा विधानसभा में उठाया था. 7 फरवरी को सदन में पूरे दिन विपक्ष ने नारेबाजी की थी. पार्टी के सूत्र बता रहे हैं कि इस मामले में राज्य ईकाई ने केंद्रीय भाजपा नेतृत्व को जानकारी दी थी. इसके बाद राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश के बाद कारण बताओ नोटिस दिया गया है.
इस बारे में किरोड़ी लाल ने कहा कि मुझे कारण बताओ नोटिस के बारे में जानकारी नहीं है. मैं पार्टी का अनुशासित सिपाही हूं, नोटिस प्राप्त होते ही तय समय अवधि में पार्टी नेतृत्व को जवाब प्रेषित किया जाएगा. दरअसल, मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने अपनी ही सरकार पर फोन टेपिंग और जासूसी के आरोप लगाए थे. उन्होंने दावा किया था कि सरकार उनकी गतिविधियों पर नजर रख रही है. सार्वजनिक कार्यक्रम में दिए इस बयान से भाजपा के भीतर हलचल मच गई और पार्टी ने इसे अनुशासनहीनता माना. इस मुद्दे पर कांग्रेस ने सदन में जमकर हंगामा किया था.
ये भी पढ़ें: शादीशुदा ट्यूशन टीचर के टच में आया युवक, करने लगा गंदी जिद, फिर जो हुआ
ये भी पढ़ें: जीजा को खुश करना चाहती थी साली, मौज-मौज में किया ऐसा काम, पीछे पड़ गए SP
गलत आरोप लगाकर पार्टी और सरकार की छवि धूमिल कीभाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के नोटिस में लिखा गया है कि किरोड़ी लाल मीणा पार्टी के सदस्य होने के साथ-साथ सवाई माधोपुर से भाजपा विधायक और मंत्री हैं, लेकिन उन्होंने सरकार पर गलत आरोप लगाकर पार्टी और सरकार की छवि धूमिल की है. भाजपा ने इसे पार्टी के संविधान का उल्लंघन बताया है और अनुशासन भंग की परिभाषा में रखा है. नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि यदि मीणा तीन दिन के भीतर जवाब नहीं देते, तो इसे उनकी स्वीकृति माना जाएगा और आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस नोटिस के जारी होने के बाद राजस्थान की राजनीति में हलचल बढ़ गई है. माना जा रहा है कि भाजपा की इस कार्रवाई से पार्टी में अंदरूनी मतभेद खुलकर सामने आ गए हैं.
Location :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
First Published :
February 10, 2025, 22:22 IST
homerajasthan
मंत्री किरोड़ी लाल मीणा पर एक्शन! भाजपा ने भेजा नोटिस, 3 दिन का दिया समय