Bjp Start Preparation Of Loksabha Election Big Plan To Defeat Congress | Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज, राजस्थान में भाजपा का तैयार किया यह प्लान

जयपुरPublished: Jan 13, 2024 09:05:15 pm
लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की तैयारियां तेज हो गई है। भाजपा कार्यालय पर शनिवार को चुनाव तैयारियों को लेकर बैठक हुई, जिसमें तय किया गया कि राष्ट्रीय स्तर के नेता प्रत्येक लोकसभा सीट पर प्रवास करेंगे, वहीं प्रदेश के वरिष्ठ नेता विधानसभा में जाकर प्रवास करेंगे।
लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा का प्लान, कांग्रेस हो जाएगी चारों खाने चित
लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा की तैयारियां तेज हो गई है। भाजपा कार्यालय पर शनिवार को चुनाव तैयारियों को लेकर बैठक हुई, जिसमें तय किया गया कि राष्ट्रीय स्तर के नेता प्रत्येक लोकसभा सीट पर प्रवास करेंगे, वहीं प्रदेश के वरिष्ठ नेता विधानसभा में जाकर प्रवास करेंगे। बैठक में पार्टी की आगामी तीन महीने की कार्ययोजना को लेकर चर्चा की गई। इसमें तय किया गया कि लोकसभा और विधानसभा स्तर पर क्लस्टर बनाए जाएंगे। क्लस्टर के स्तर पर ही नेताओं के प्रवास कार्यक्रम तय किए जाएंगे। साथ ही नव मतदाता सम्मेलन, स्वच्छता अभियान, राम मंदिर अभियान को चर्चा की गई। यह भी तय किया गया कि पन्ना प्रमुखों को एक्टिव किया जाएगा। साथ ही संचालन समितियों का गठन भी किया जाएगा। बैठक में प्रदेश पदाधिकारियों के अलावा जिला अध्यक्ष, जिला संयोजकों के साथ विभिन्न मोर्चा के अध्यक्ष उपस्थित रहे।